नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार से लॉकडाउन (बंद) के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के लिये पुख्ता योजना बनाने का अनुरोध किया है.
कांग्रेस नेता ने एक वीडियो संदेश में उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचने में मदद के लिए योजना बनायी जाये. उन्होंने कहा कि इसके लिये एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करके हेल्पलाइन शुरू करने की जरूरत है जिससे राज्य से बाहर विभिन्न स्थानों पर फंसे मजदूर मदद हासिल कर सकें.
गांधी ने कहा, ‘प्रवासी मजदूर हमारे अपने लोग हैं. उनकी मदद करना, हम सबकी जिम्मेदारी है. इस प्रकार से हम उन्हें परेशानी में नहीं छोड़ सकते हैं, हमें उनकी समस्या का कोई समाधान निकालना ही होगा.’
उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह करती हूं कि एक हेल्पलाइन और एक हजार लोगों का नियंत्रण कक्ष स्थापित करे ताकि विभिन्न इलाकों में फंसे प्रवासी मजदूरों तक पहुंचा जा सके.
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों से उनकी बात हुयी है, इससे साफ है कि अब उनके लिये खुद को बचा पाना भी मुश्किल हो रहा है. गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर डरे हुये हैं और राशन एवं पैसा खत्म हो जाने के कारण वे अपने घर वापस आना चाहते हैं. गांधी, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी भी हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राजस्थान में कोटा से छात्रों को तो उनके घर वापस पहुंचा रही है. ये मजदूर भी हमारे अपने ही लोग हैं. उनके पास अब खाने को भी कुछ नहीं बचा है. इसलिये उनकी मदद करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद दिल्ली और मुंबई सहित अन्य महानगरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर अपने घरों तक नहीं पहुंच सके और बीच रास्ते में ही पुलिस द्वारा रोक दिये जाने के कारण फंस गये हैं.