केंद्र सरकार ने एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों की अनदेखी कर मोदी की राजनीति के प्रमुख फीचर को दिखाया है. केवल संपन्न मध्यम वर्ग को साध कर बाकी को छोड़ दिया गया है. यह खतरनाक और अभिमानी रवैया है. कैसे सिर्फ वोट हासिल किया जाए शासन बस इतना भर नहीं होता है.

Modi ji phle garib Muslim target kite h fir hoga garib Hindu .modi ji garibii nhi garib ko hi mita denge to garibi to khud hi khtm ho jayegi
He know at elections time he distribute Rs500/1000/2000 mony in account and wine the elections
फ्री का अनाज , सरकारी सहानुभूति , सामाजिक सहानुभूति , जिम्मेदारी का अनुभव इन सभी का लाभ सिर्फ मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग ही उठा रहा है , ये उच्च और मध्यम वर्ग सरकार को टैक्स नही देता फिर भी सभी सरकारी सुविधाओं का फ्री उपयोग करता है , उस पर भी सरकार की हर नीतियां सभी लाभ इसी वर्ग को देने के लिए बनते हैं
।
मैं तो कहता हूं इस वर्ग को खत्म कर देना चाहिए और सिर्फ निम्न वर्ग को ही ज़िंदा रखना चाहिए ।
और हमारी आज तक कि सरकारें यही तो करती आई है, इस बार की हमारी सरकार जरूर सफल होती नजर आ रही है