scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होम50 शब्दों में मतमोदी ने प्रवासी मजदूरों की अनदेखी कर संपन्न मध्यम वर्ग को साधा है, यह अभिमानी और खतरनाक रवैया है

मोदी ने प्रवासी मजदूरों की अनदेखी कर संपन्न मध्यम वर्ग को साधा है, यह अभिमानी और खतरनाक रवैया है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

केंद्र सरकार ने एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों की अनदेखी कर मोदी की राजनीति के प्रमुख फीचर को दिखाया है. केवल संपन्न मध्यम वर्ग को साध कर बाकी को छोड़ दिया गया है. यह खतरनाक और अभिमानी रवैया है. कैसे सिर्फ वोट हासिल किया जाए शासन बस इतना भर नहीं होता है.

share & View comments

3 टिप्पणी

  1. Modi ji phle garib Muslim target kite h fir hoga garib Hindu .modi ji garibii nhi garib ko hi mita denge to garibi to khud hi khtm ho jayegi

  2. फ्री का अनाज , सरकारी सहानुभूति , सामाजिक सहानुभूति , जिम्मेदारी का अनुभव इन सभी का लाभ सिर्फ मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग ही उठा रहा है , ये उच्च और मध्यम वर्ग सरकार को टैक्स नही देता फिर भी सभी सरकारी सुविधाओं का फ्री उपयोग करता है , उस पर भी सरकार की हर नीतियां सभी लाभ इसी वर्ग को देने के लिए बनते हैं

    मैं तो कहता हूं इस वर्ग को खत्म कर देना चाहिए और सिर्फ निम्न वर्ग को ही ज़िंदा रखना चाहिए ।
    और हमारी आज तक कि सरकारें यही तो करती आई है, इस बार की हमारी सरकार जरूर सफल होती नजर आ रही है

Comments are closed.