scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशमुंबई के घाटकोपर नौसेना क्वारेंटाइन कैंप में रह रहे ईरान से आए 44 लोगों को वापस घर भेजा गया

मुंबई के घाटकोपर नौसेना क्वारेंटाइन कैंप में रह रहे ईरान से आए 44 लोगों को वापस घर भेजा गया

क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों को आराम से रहने की सारी सुविधाएं दी जा रही थी. इनमें एक पुस्तकालय, टीवी कक्ष, इनडोर खेल, एक छोटा व्यायामशाला और सीमित क्रिकेट गियर शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सामग्री संगठन, घाटकोपर, मुंबई में स्थित भारतीय नौसेना की क्वारेंटाइन सुविधा केंद्र में ईरान से बचाए गए 44 लोग (जिसमें 24 महिलाओं सहित) शामिल थे, को सफलतापूर्वक क्वारेंटाइन करने का काम पूरा किया है. सभी लोगों ने यहां 30 दिन बिताए और 28 मार्च सभी को कोविड-19 जांच में निगेटिव पाया गया.

नौसेना के चिकित्सा स्टाफ की एक समर्पित टीम ने सभी लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए अथक प्रयास किया. उन्हें प्रदान किया गया भोजन सख्त पर्यवेक्षण के तहत तैयार किया जाता था .

क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों को आराम से रहने की सारी सुविधाएं दी जा रही थी. इनमें एक पुस्तकालय, टीवी कक्ष, इनडोर खेल, एक छोटा व्यायामशाला और सीमित क्रिकेट गियर शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच असम और मेघालय में आज से 7 घंटे रोजाना खुलेंगी शराब की दुकानें


राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण दुकानों की सीमित उपलब्धता से उत्पन्न हुई चुनौतियों को नवाचार द्वारा दूर किए गए थे. इसके अलावा, लोगों के प्रवास को बढ़ाया गया क्योंकि उनके पास श्रीनगर और लद्दाख में अपने घरों की यात्रा करने का कोई साधन नहीं था. नतीजतन आईएएफ विमान का उपयोग करके उन्हें एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था की गई और 12 अप्रैल 20 को, एक सी-130 विमान ने इन व्यक्तियों को वापस श्रीनगर पहुंचाया. वापसी की यात्रा के लिए, प्रत्येक व्यक्ति को पैक भोजन, जलपान और दो हाथ से सिले मास्क, दिया गया था.

भारतीय नौसेना कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्र की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और भारत के नागरिकों और नागरिक प्रशासन की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है.

share & View comments