scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशलॉकडाउन के बीच असम और मेघालय में आज से 7 घंटे रोजाना खुलेंगी शराब की दुकानें

लॉकडाउन के बीच असम और मेघालय में आज से 7 घंटे रोजाना खुलेंगी शराब की दुकानें

सरकार के आदेश के अनुसार असम में सोमवार से ये दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक और मेघालय में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी.

Text Size:

लॉकडाउन के बीच असम और मेघालय सरकारों ने अपने राज्यों में आज से प्रतिदिन 7 घंटों के लिए शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया है.

असम में शराब की दुकानों के अलावा थोक गोदाम व शराब बनाने के कारखाने इत्यादि भी खोले जायेंगे. वहीं मेघालय में तय दिनों पर 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक शराब की बिक्री हो सकेगी.

असम के आबकारी विभाग के द्वारा ये अधिसूचना रविवार को जारी की गई. अतिरिक्त उपायुक्त एसके मेधी ने कहा की राज्य में शराब की दुकानें तय दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. अधिसूचना में ये भी कहा गया है की दुकानों पर कम से कम स्टाफ काम करें और ग्राहकों को हैंड सैनिटाइज़र भी उपलब्ध कराया जाये. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग के सभी नियमों का पालन किया जाये.

मेघालय में वाइन की दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी. यहां के आबकारी विभाग के उपायुक्त प्रवीन बक्शी ने कहा कि एक घर से केवल एक ही व्यक्ति को खरीदारी के लिए शराब की दूकान पर आने की अनुमति है और एक गांव से दूसरे गांव तक आने-जाने में पाबंदी रहेगी.


यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बीच दिल्ली एयरपोर्ट 24×7 कर रहा काम, मेडिकल सप्लाई में जुटे हैं 22 कार्गो विमान


‘हालांकि जिन जगहों पर शराब की दुकानें नहीं हैं, वहां उस स्थान विशेष के जिला उपायुक्त द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार होम डिलीवरी कराई जा सकती है’, अधिसूचना में कहा गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इससे पहले असम और मेघालय में प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनज़र 24 मार्च से शराब की दुकानें बंद हो गई थीं.

वहीं मार्च में केरल सरकार ने घोषणा की थी कि डॉक्टर का हवाला देते हुए शराब खरीदी जा सकती है पर उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी थी. पश्चिम बंगाल में एक व्हाट्सएप फॉरवर्ड के अनुसार ममता बनर्जी सरकार भी कोलकाता में शराब की होम डिलीवरी कराने वाली थी, परन्तु ये फेक न्यूज़ निकली.

दिप्रिंट को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने कहा कि राज्य को शराब की दुकानें न खोलने की वजह से करीब 1500 करोड़ का नुकसान हुआ और कर्नाटक सरकार शराब की दुकानें खोलने के बारे में 14 अप्रैल के बाद फैसला लेगी.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments