नई दिल्ली: न्यूज़ एजेंसी एएनआई उत्तर प्रदेश द्वारा नोएडा पुलिस को गलत उद्धृत किये जाने की वजह से आज ट्विटर पर #थूस्मिताप्रकाशथू ट्रेंड करता रहा.
स्मिता प्रकाश एएनआई (एशिया न्यूज़ इंटरनेशनल) की मुख्य संपादक हैं जिन्होंने उक्त ट्वीट को शेयर किया था.
मंगलवार को एएनआई उत्तर प्रदेश ने नोएडा के डिप्टी कमिश्नर संकल्प शर्मा का हवाला देते हुए ये कहा था की नोएडा के सेक्टर 5 हरोला में तबलीग़ी जमात के संपर्क में आये सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इस पर डीसीपी के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट कर कहा पुलिस ने तय प्रक्रिया के अनुसार लोगों को क्वारंटाइन किया है पर इसमें तबलीग़ी जमात का कोई ज़िक्र नहीं था. इस के बाद एएनआई ने भी अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
@ANINewsUP people who had come in contact with the positive case were quarantined as per laid procedure.
There was no mention of Tabligh Jamat. You are misquoting and spreading fake news@noidapolice @Uppolicehttps://t.co/HwIM5Cr7K3— DCP_Noida (@DCP_Noida) April 7, 2020
ट्विटर पर कई लोगों का ध्यान इस ओर गया और उन्होंने इस नारे की शक्ल में ट्वीट करना शुरू किया. डिजिटल मीडिया कर्मी तारिक अनवर ने ‘थू स्मिता प्रकाश’ कहते हुए ट्वीट किया, जिसके बाद ये हैशटैग बन गया.
Aak thoo @smitaprakash pic.twitter.com/7L1gHZwqkN
— aamir (@Inquilabo) April 7, 2020
स्मिता प्रकाश ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा ये ‘ब्लू टिक जनाब’ बुज़दिल है.
Aur yeh blue tick janaab thook ke chaatne vaalon mey se hai, Thoo ko delete kar raha hai. Buzdil thooker. pic.twitter.com/dZ2s2yc9M1
— Smita Prakash (@smitaprakash) April 8, 2020
इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर #थूस्मिताप्रकाशथू हैशटैग चलने लगा. कुछ यूज़र्स ने उनके द्वारा ब्लॉक कर दिए जाने की भी बात कही. वहीं कुछ ने ये याद दिलाया कि स्मिता ने ही ये ‘थू’ शब्द प्रचलित किया था. कई लोगों ने उनके पुराने ट्वीट खोज निकाले.
बृहस्पतिवार शाम को प्रकाश ने फिर से किसी अन्य ट्वीट के सन्दर्भ में दोबारा इसी शब्द का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया. कुछ अन्य पुराने ट्वीट में भी वो थूकने से संबंधित शब्दों के इस्तेमाल करती नज़र आती हैं.
Watch out, a certain glabrous ‘fact checker’ and his sidekick, also called lice-bear will start virtual thooing you.
— Smita Prakash (@smitaprakash) April 9, 2020
exactly! englodu Rajani Saar, come on @surekhapillai goad pritish n vir 4 RTI about Ind Exp list. Is this a list? thoo thoo
— Smita Prakash (@smitaprakash) January 31, 2010
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)