scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशसुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 की जांच को लेकर दिया निर्देश, कहा- मुफ्त में टेस्ट करें निजी प्रयोगशालाएं

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 की जांच को लेकर दिया निर्देश, कहा- मुफ्त में टेस्ट करें निजी प्रयोगशालाएं

अदालत ने कहा कि निजी प्रयोगशालाओं द्वारा जांच के लिए ली जा रही 4500 रुपए की राशि देश की बड़ी आबादी के लिए देय नहीं है. इसलिए किसी भी व्यक्ति को इस राशि के न दे पाने के कारण जांच से वंचित नहीं किया जा सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम निर्देश में कहा है कि सभी निजी प्रयोगशालाएं कोविड-19 की मुफ्त में जांच करें. अदालत ने निर्देश में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं और एनएबीएल से मान्यता प्राप्त लैब्स कोरोनावायरस को लेकर किया जाने वाला टेस्ट मुफ्त में करें.

इससे पहले निजी प्रयोगशालाएं 4500 रुपए लेकर कोविड-19 की जांच कर रहे थे वहीं सरकारी प्रयोगशालाओं में ये जांच शुरुआत से ही मुफ्त में हो रही थी.

अदालत ने कहा कि निजी प्रयोगशालाओं द्वारा जांच के लिए ली जा रही 4500 रुपए की राशि देश की बड़ी आबादी के लिए देय नहीं है. इसलिए किसी भी व्यक्ति को इस राशि के न दे पाने के कारण जांच से वंचित नहीं किया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस रवींद्र भट्ट की पीठ ने कोरोनावायरस की जांच को लेकर दिए निर्देश में कहा कि मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में चाहे वो निजी हो या सरकारी, कोविड-19 की जांच मुफ्त में की जाए. इसे लेकर तुरंत सभी तक निर्देश पहुंचाने को कहा गया है. वहीं अदालत ने कहा कि सभी जांच डब्ल्यूएचओ और आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त और एनएबीएल की प्रयोगशालाओं में की जाए.

अदालत ने अपने निर्देश में कहा है कि निजी अस्पतालों समेत सभी प्रयोगशालाएं इस महामारी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है. ये सभी अपने परोपकारी काम को बढ़ावा देकर इस राष्ट्रीय संकट के समय अपनी सेवाएं दें.


यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर चली रही खबरों पर प्रधानमंत्री ने कहा- यह मोदी को विवादों में घसीटने की खुराफात है


अदालत ने कहा कि ये भी सवाल उठता है कि निजी प्रयोगशालाओं द्वारा किए जाने वाले मुफ्त जांच के बाद उन्हें कोई पैसा लौटाया जाएगा या नहीं लेकिन इसपर बाद में विचार किया जाएगा.

अदालत ने कहा कि हमारे सामने ये भी बात रखी है कि कोविड-19 के लिए सरकार मुफ्त में जांच कर रही है.

भारत सरकार ने मार्च की तीसरे सप्ताह में निजी प्रयोगशालाओं को कोविड-19 की जांच करने की अनुमति दी थी.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आर. गंगाखेडकर ने कहा कि भारत में अब तक हमने 1,21,271 टेस्ट किए हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में अभी तक 402 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में 5194 कंफर्म कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं. पिछले एक दिन में 773 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए. अब तक कोरोना की वजह से 149 लोगों की मौत हुई है और मंगलवार को 32 लोगों की मौत हुई थी.

share & View comments