नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मोहनलाल, प्रसनजीत चटर्जी समेत देश के सिनेमा जगत के कई बड़े नाम कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुट हुए हैं. इन सभी कलाकारों ने अपने-अपने घर से ‘फैमिली’ नाम की एक लघु फिल्म बनायी है जो कि सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है.
सोमवार को सोनी टीवी पर रिलीज़ हुई फिल्म में दक्षिण के सुपरस्टार चिरंजीवी, पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ, बॉलीवुड से आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ शिव राजकुमार, सोनाली कुलकर्णी जैसे सितारे भी नज़र आए. इसे जाने माने एड फिल्म निर्देशक प्रसून पाण्डेय ने निर्देशित किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी ये फिल्म अमिताभ बच्चन के घर से शुरू होती है और इसकी कहानी उनके धूप के चश्मे के खो जाने के इर्द-गिर्द घूमती है. सभी 11 कलाकार इस चश्मे को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. हर कलाकार ने अपना शॉट खुद के घर में फिल्माया है और बाद में इन सभी शॉट्स को एडिट कर एक साथ जोड़ दिया गया है.
ये फिल्म अमिताभ बच्चन के ‘वी आर वन’ कैंपेन का भी हिस्सा है जिसे सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट और कल्याण ज्वैलर्स ने सहयोग दिया है. इस कैम्पेन के अंतर्गत आल इंडिया फिल्म एम्प्लोई कॉन्फ़ेडरेशन के द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में दिन के हिसाब से काम करने वाले 1 लाख कर्मचारियों को राशन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन पर राज्यों की आगे की रणनीति और केंद्र सरकार क्या सोच रही
बच्चन ने ट्वीट कर कहा, ‘जब आप देखते हैं कि कोई कार्य उस विचार से कहीं विशाल हो चुका है जब आपने इस बारे में सोचा था..मेरे सभी साथियों और मित्रों के लिए मेरे दिल में अपार ख़ुशी और कृतज्ञता है जिन्होंने इस ऐतिहासिक काम को अंजाम देने में भूमिका निभाई. हम एक हैं और हम जीतेंगे.’
T 3493 – When you see that the cause is greater than the idea you dreamt of .. there is just immense joy and gratitude for all my colleagues and friends in the making of this historic effort !
WE ARE ONE and WE SHALL OVERCOME ! Jai Hind ! https://t.co/WoquwkSyqT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 6, 2020
फिल्म उद्योग संकट में
गौरतलब है कि फिल्म जगत को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से करीब 800-1000 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ रहा है. शूटिंग बंद हो गयी है, कलाकार और निर्देशक घर में बैठे हैं. पर सबसे ज्यादा असर रोजाना कमाने वाले छोटे कर्मचारियों पर पड़ा है.
फिल्म के अंत में बच्चन कहते नज़र आते हैं कि हमारे देश का फिल्म उद्योग एक है. हम सब एक परिवार हैं. लेकिन हमारे पीछे एक और बहुत बड़ा परिवार है जो हमारे पीछे काम करता है जो इस लॉकडाउन की वजह से संकट में है. हम सब ने मिलकर स्पोंसर्स और टीवी चैनल के सहयोग से धनराशी इकठ्ठा की और इस संकट की घड़ी में ये धनराशी हम देश भर के फिल्म उद्योग के वर्कर्स और डेली वेज अर्नर्स को राहत के तौर पर देंगे.’
फिल्म की सराहना करते हुए निर्देशक करन जौहर ने भी ट्वीट कर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की. उन्होंने लिखा, ‘ये शानदार है. बहुत ही बुधिमत्ता और चतुराई से कही गयी बात है. ये बिलकुल ठीक कहा कि हम सब एक परिवार हैं. एक ऐसा परिवार जो सबका मनोरंजन करता है. हम हर मुसीबत में एक दूसरे के साथ खड़े हैं. अमिताभ बच्चन और उनकी पूरी टीम इस के लिए बधाई की पात्र है’.
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)