दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में संदीप अध्वर्यू निजामुद्दीन मरकज पर हो रहे विवाद को लेकर तंज कर रहे हैं.
सतीश आचार्य अंधविश्वास के परिणामों पर निशाना साध रहे हैं.
आर प्रसाद मक्का का उदाहरण दे रहे हैं कि उन्होंने कैसे लोगों को कोविड-19 के कारण हज पर न आने को कहा है.
कीर्तीश भट्ट कह रहे हैं कि लोग कैसे सांप्रदायिक तौर पर बंटे गए हैं लेकिन वायरस के लिए सभी बराबर है.
मीका अजीज पीएम केयर्स फंड और पीएम नेशनल रीलीफ फंड के बीच अंतर की ओर इशारा कर रहे हैं.
आलोक निरंतर जंगली गायों के लिए लॉकडाउन को सबसे बेहतर समय बता रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)