scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशलॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना के वितरण में तेज़ी के लिए राज्यों से कहा

लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना के वितरण में तेज़ी के लिए राज्यों से कहा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में गरीबों की मदद के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार 21 दिन के कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए कई कदम उठा रही है. गृह मंत्रालय ने कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को धन का सहज और तेजी से वितरण सुनिश्चित करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है.

पत्र के अनुसार कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत धन का भुगतान कल से शुरू किया जाए. इस संबंध में वित्तीय सेवाओं और वाणिज्य मंत्रालय को खाताधारकों की भीड़ जमा होने से रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है. कानून व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बैंक की शाखाओं पर सुरक्षा जवानों की तैनात रहने को कहा गया है.

मंत्रालय के निर्देश में राज्य और केंद्र के प्रशासन, जिलों की अथॉरिटीज और फील्ड एजेंसियों को सख्त कदमों को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है.

निर्मला सीतारमण ने की थी घोषणा

इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद करने के उद्देश्‍य से गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी. संवाददाता सम्मेलन में सीतारमण ने कहा था, ‘आज किए गए विभिन्‍न उपायों का उद्देश्य निर्धनतम लोगों के हाथों में भोजन एवं पैसा देकर उनकी भरसक मदद करना है, ताकि उन्‍हें आवश्यक आपूर्ति या वस्‍तुओं को खरीदने और अपनी अनिवार्य जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.’

वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर के अलावा आर्थिक कार्य विभाग में सचिव श्री अतानु चक्रबर्ती और वित्तीय सेवा विभाग में सचिव श्री देबाशीष पांडा भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

share & View comments