scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशकोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या हुई 1100 के पार, महाराष्ट्र, एमपी और केरल में आए नए मामले

कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या हुई 1100 के पार, महाराष्ट्र, एमपी और केरल में आए नए मामले

स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी की पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या तीन हुई है. वहीं, मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से पांचवीं मौत है, इंदौर की 49 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया.

Text Size:

नई दिल्ली : देश में कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में मंगलवार सुबह कई लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 1117 हो गई है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 32 है और करीब 100 से अधिक लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. महाराष्ट्र और केरल और ऐसे दो राज्य हैं जहां पर कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है.

राजस्थान में मंगलवार को 7 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन्हें मिला कर राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी है इन 83 लोगों में, ईरान से लौटे वे सात लोग शामिल हैं जिन्हें जोधपुर लाया गया है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में मंगलवार को चार और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से एक व्यक्ति अजमेर का, एक डूंगरपुर का, एक झुंझुनू का और एक व्यक्ति जयपुर का है.

कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य में से एक महाराष्ट्र में भी लगातार नए केस बढ़ रहे हैं. मंगलवार को पांच नए केस की पुष्टि हुई है इसके साथ ही महाराष्ट्र में पॉजिटिव केस की संख्या 225 हो गयी है.

वहीं, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के आठ मामले आये हैं, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण से 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई और इसी के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो हो गई है.

स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी की पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या तीन हुई है. वहीं, मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से पांचवीं मौत है इंदौर की 49 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया.

आपको बता दें, पिछले दो दिनों में पिछले दो दिनों में कोरोना के करीब 50 नए मामले आए हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments