scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशकोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए एम्स का ट्रॉमा सेंटर कोविड-19 अस्पताल में तब्दील होगा

कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए एम्स का ट्रॉमा सेंटर कोविड-19 अस्पताल में तब्दील होगा

देश में अभी तक संक्रमितों के 1071 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें जिसमें 942 एक्टिव संक्रमित हैं. इसमें 99 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

Text Size:

नयी दिल्ली: कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी ट्रॉमा सेंटर इमारत को कोविड-19 के अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय किया है. ट्रॉमा सेंटर में ज्यादातर सड़क दुर्घटना का शिकार होने वाले लोगों का इलाज होता है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब इसे कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है. शुरुआत में इसमें 260 बिस्तर होंगे. एम्स प्रशासन जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करेगा. वहीं दिल्ली सरकार ने जीबी पंत और लोकनायक अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों के लिए होटल ललित में 100 कमरे ले लिए हैं.

एक सूत्र ने बताया, ‘पूरे ट्रॉमा सेंटर की हताहत और आपात सेवा को एम्स मुख्य आपात विभाग में स्थानांतरित किया जा रहा है. इसमें से ज्यादातर मरीजों को पहले ही मुख्य एम्स अस्पताल के विभिन्न वॉर्डों में भेजा जा चुका है.’

ट्रॉमा सेंटर में अभी 242 बिस्तर हैं तथा इसमें 18 और जोड़े जाएंगे. कुल बिस्तरों में से 50 आईसीयू के बिस्तर हैं और 30-40 उच्च निर्भरता वाली इकाई के हैं. सेंटर के पास करीब 70 वेंटिलेटर है.

सूत्र ने बताया कि जरूरत के हिसाब से इस क्षमता को और भी बढ़ाया जा सकता है.

एम्स ने कोविड-19 के प्रबंधन प्रोटोकॉल के लिए एक कार्यबल गठित किया है और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आने वाले दिनों में पेश होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए कई समितियां भी गठित की हैं . अस्पताल पहले ही अपनी ओपीडी बंद कर चुका है.

वहीं दूसरी तरफ तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार भी कई एहतियाती कदम उठा रही है. इसी के मद्देनजर वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिल्ली के लोकनायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में कोविड 19 के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए होटल ललित के 100 कमरों को उनके आवास में तब्दील कर दिया है. डॉक्टरों के वहां रहने, खाने-पीने का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट होटल के 100 कमरों की उपलब्धता के लिए आदेश दे दिए हैं.

बता दें कि देश में अभी तक संक्रमितों के 1071 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें जिसमें 942 एक्टिव संक्रमित हैं. इसमें 99 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 29 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश की राजधानी में कोरोनावायरस से अब तक 49 लोग संक्रमित हो चुके हैं, फिलहाल फेज-3 या फिर समुदाय में फैलने का मामला सामने नहीं आया है.

मंत्रालय ने यह बी बताया कि वायरस से संक्रमित मरीजों में अधिकतर युवा हैं जबकि इसकी चपेट में बुजुर्ग भी है इसमें 17 से 82 साल तक के लोग शामिल हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments