नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य और जिले के सभी बॉर्डर पूरी तरह से सील किये जाएं जिससे एक राज्य से दूसरे राज्य में और एक जिले से दूसरे जिले में लोगों की आवाजाही न हो पाए. केंद्र ने यह भी कहा है कि लॉकडाउन लागू कराना जिले के डीएम और एसपी की जिम्मेदारी है.
सरकार ने कहा कि हाईवे पर किसी तरह की मूवमेंट न होने दी जाए इसके साथ ही सड़कों पर सिर्फ सामान ढोने वाले गाड़ियों की आवाजाही की अनुमति होगी.
आपको बता दें, पीएम मोदी ने पूरे भारत में संपूर्ण लॉक डाउन का ऐलान किया था उन्होंने कहा था कि अगले 21 दिन तक लॉकडाउन रहेगा. पीएम मोदी ने कहा था कि इसे एक तरह का कर्फ्यू ही समझें.
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली बॉर्डर के आस-पास के इलाकों में दिहाड़ी मजदूरों का सड़को पर मूवमेंट देखने को मिला था.
सरकार ने सभी जिला प्रशासन को दुरुस्त व्यवस्था करने के लिए कहा है.