scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशहार्वे वेनस्टेन को जेल में हुआ कोरोनावायरस, एंजेला मर्केल ने खुद को क्वारेंटाइन किया

हार्वे वेनस्टेन को जेल में हुआ कोरोनावायरस, एंजेला मर्केल ने खुद को क्वारेंटाइन किया

बलात्कार और यौन उत्पीड़न के दोष में वेनस्टेन को 23 साल कैद की सजा सुनाई गई है और जर्मनी की चांसलर मर्केल ने संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने के बाद उठाया एहतियाती कदम.

Text Size:

वाशिंगटन: हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे वेनस्टेन कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. अमेरिकी मीडिया ने यह खबर दी है. वहीं जर्मनी की चांसलर कोरोनावायरस से संक्रमण की आशंका में खुद को अलग कर लिया है.

बलात्कार और यौन उत्पीड़न के दोष में वेनस्टेन को 23 साल कैद की सजा सुनाई गई है और वह फिलहाल उत्तरी न्यूयॉर्क प्रांत की जेल में हैं.

सबसे पहले स्थानीय समाचार-पत्र ‘निगारा गजट’ ने वीनस्टीन के संक्रमित होने की खबर रविवार शाम को दी थी.

वेनस्टेन के प्रवक्ता ने इस विषय पर मीडिया की खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

संक्रमित डॉक्टर से मिलने के बाद मर्केल ने खुद को घर में ही पृथक किया

जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल खुद को घर में ही पृथक रखेंगी. उस डॉक्टर को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने पर मर्केल ने यह फैसला लिया है, जिसने उनका इलाज किया था. सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी.

स्टेफेन सिबर्ट ने एक बयान में कहा, ‘चांसलर ने खुद को घर में पृथक रखने का फैसला किया है. आने वाले दिनों में उनकी नियमित जांच होगी और अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों को वह घर से ही पूरा करेंगी.’

वहीं मर्केल ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जर्मनी में दो से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

share & View comments