scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशभारतीय सेना के जवान में पहला कोरोनावायरस का मामला, संक्रमित पिता ईरान से लौटे थे

भारतीय सेना के जवान में पहला कोरोनावायरस का मामला, संक्रमित पिता ईरान से लौटे थे

सशस्त्र बलों में कोविड-19 से संक्रमित होने का पहला मामला. लद्दाख स्काउट्स के 34 वर्षीय जवान के पिता तीर्थ यात्रा के लिए ईरान गए थे और 27 फरवरी को भारत वापस लौटे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय सेना में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है. लेह में सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. लद्दाख का एक भारतीय सेना का जवान, जिसके पिता ने तीर्थ यात्रा के लिए ईरान की यात्रा की थी, 1.3 मिलियन वाले बल में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है.

सशस्त्र बलों में किसी के कोविड-19 से संक्रमित होने का यह पहला मामला है.

सेना के वरिष्ठ सूत्रों ने पुष्टि की कि लद्दाख स्काउट्स के भारतीय सेना लांस नायक में सोमवार को कोरोनावायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया. लद्दाख स्काउट्स के 34 वर्षीय जवान के पिता तीर्थ यात्रा के लिए ईरान गए थे और 27 फरवरी को भारत वापस लौटे हैं.

सैनिक को ‘सोनम नूरबो मेमोरियल’ (एसएनएम)अस्पताल में पृथक रखा गया है. उसकी बहन, पत्नी और दो बच्चों को भी ‘एसएनएम हार्ट फाउंडेशन’ में एहतियाती तौर पर अलग रखा गया है.

उन्होंने कहा, ‘नौकरी पर वापस लौटने के बाद भी वह अपने पिता को पृथक रखे जाने के दौरान परिवार की मदद कर रहा था और कुछ समय चुचोट गांव में भी ठहरा था.’

सूत्रों ने कहा, ‘उसके पिता को 29 फरवरी से लद्दाख हार्ट फाउंडेशन में भर्ती कराया गया था और 6 मार्च कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी और स्थानीय एसएनएम अस्पताल में अलग भर्ती किया गया था.’

जवान 25 फरवरी से 1 मार्च तक आकस्मिक अवकाश पर था और 2 मार्च को वापस आया.

सूत्रों ने कहा कि भले ही सिपाही अपनी छुट्टी से लौट आया था, लेकिन इस दौरान अपने परिवार की मदद कर रहा था और कुछ समय के लिए अपने चुचोट गांव में भी रहा था.

पिता संक्रमण की पुष्टि के बाद, सैनिक को भी 7 मार्च अलग रखा गया था और 16 मार्च को वायरस के पॉजिटिव होने पर उसे एसएनएम अस्पताल में अलग रखा गया.

एसएनएम हार्ट फाउंडेशन में जवान की बहन, पत्नी और दो बच्चे भी को भी अलग रखा गया है.

(न्यूज एजेंसी एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments