scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमलास्ट लाफशेयर बाजार हुआ कोरोनावायरस का शिकार और वंशवादी राजनीति से हाथ धोना

शेयर बाजार हुआ कोरोनावायरस का शिकार और वंशवादी राजनीति से हाथ धोना

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के प्रदर्शित अपने कार्टून में कीर्तिश भट्ट ने भारतीय शेयर बाजार को कोरोनावायरस से ग्रस्त होने के साथ विश्व स्तर पर बाजार के ढहने को दिखाया है.

सैनेट्री पैनल्स | फोर्व्स

चूंकि हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क और अन्य निवारक उत्पाद प्रीमियम कीमतों पर बेचे जा रहे हैं, इसलिए कोरोनवायरस के प्रकोप के बाद, सैनेटरी पैनल्स संक्रमण दूर करने वाले उत्पादों को गोरखधंधे के लिए सबसे ज्यादा प्रचलित बताकर तंज कसते हैं.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर इशारा करते हुए, नेताओं पर आसानी से विचारधाराओं और निष्ठाओं से हाथ धोने पर कटाक्ष करते हैं.

 

संदीप अदर्व्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अधर्व्यु ने कोरोनोवायरस के कई गैर-वैज्ञानिक उपचारों पर कटाक्ष किया है जो कुछ नेताओं ने सुझाए थे.

आलोक निरंतर | ट्विटर

आलोक निरंतर दिखाते हैं. छींकने या खांसने वाला व्यक्ति कोरोनावायरस की महामारी के समय चाकू मारने वाले व्यक्ति की तुलना में अधिक खतरनाक लगने लगा है.

आर. प्रसाद | पॉलिक्वी

आर प्रसाद वर्तमान कांग्रेस पार्टी की हालत पर राहुल गांधी को एक निर्लज्ज सलाह दिलाते हुए दिखाते हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments