नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर बृहस्पतिवार को दावा किया कि भाजपा राज्य में प्रजातंत्र का चीरहरण करके सत्ता हथियाना चाहती है लेकिन सफल नहीं होगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘आयाराम, गयाराम ही अब मध्य प्रदेश में भाजपा का एकमात्र रास्ता है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत में है, लेकिन करोड़ों रूपये की बोली लगा विधायकों का ईमान खरीदने का षडयंत्र किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘भाजपाई जान लें कि वे अपने कुत्सित मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने वाले हैं.’
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में मचा सियासी भूचाल, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया विधायकों को बंधक बनाने का आरोप
सुरजेवाला ने दावा किया, ‘ भाजपा प्रजातंत्र का चीरहरण कर सत्ता की भूख मिटाना चाहती है. मध्य प्रदेश में माफिया हारेगा – भाजपा हारेगी – जनादेश जीतेगा.’ उन्होंने सवाल किया कि भाजपा खरीद-फरोख्त करने की बजाए, सदन के पटल पर बहुमत से क्यों भाग रही है?
INC COMMUNIQUE
Highlights of Press Briefing by @ghulamnazad, @adhirrcinc, @rssurjewala and @VTankha at Parliament House pic.twitter.com/TRzZMYorPK
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 5, 2020
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पिछले दो दिनों से चल रहे घटनाक्रमों पर कहा, ‘ भाजपा ने जब से केंद्र में सरकार बनाई है तब से हर राज्य में लोकतंत्र खत्म किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति उन राज्यों को अस्थिर करने की है जहां दूसरे दलों ने सरकार बनाई है. मध्य प्रदेश में सरकार गिराने की कोशिशें नयी नहीं हैं, हम इसकी निंदा करते हैं, इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे.
आजाद ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा, राज्य सरकारों को अस्थिर करने का ‘बुखार’ तब चढ़ा है जब राज्यसभा के चुनाव होने हैं.