नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और कहा कि इस हिंसा से लोगों और भारत माता का कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि देश के भविष्य का नुकसान हुआ.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बृजपुरी में हिंसा की आग की चपेट में आए एक स्कूल का दौरा करने के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह स्कूल भारत का भविष्य है. इसे जलाने से किसी को फायदा नहीं हुआ. हिंदुस्तान को जलाया जा रहा है उससे किसी को फायदा नहीं हुआ. इससे भारत माता और लोगों का कोई फायदा नहीं हुआ.’
Rahul Gandhi after visiting a vandalised school in Brijpuri: This school is the future of Delhi. Hate and violence has destroyed it. This violence is of no benefit to Bharat Mata. Everybody has to work in together and take India forward at this time. https://t.co/wXYSny1qDq pic.twitter.com/VFLai5Khb1
— ANI (@ANI) March 4, 2020
गांधी ने कहा, ‘सभी को मिलकर काम करना होगा. सबको साथ जोड़कर हिंदुस्तान को आगे बढ़ाया जा सकता है. भाईचार, एकता प्यार हमारी ताकत है. उसे यहां जलाया गया है. दुनिया में जो हमारी प्रतिष्ठा है उसे यहां जलाया गया है.’
Rahul Gandhi along with other Congress leaders arrives in Brijpuri in Northeast Delhi which had witnessed violence. #Delhiviolence pic.twitter.com/zynFnx1tpG
— ANI (@ANI) March 4, 2020
गांधी की अगुवाई में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
कांग्रेस के नेता के सुरेश ने कहा, कांग्रेस सांसदों ने अब तक दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं किया था, लेकिन यूएमएल और सीपीआई-लेफ्ट सांसदों ने दौरा किया था.
#WATCH Congress leader K Suresh on Congress delegation visiting northeast Delhi: Congress MPs had so far not visited the riot-affected areas but IUML and CPI-Left MPs had visited, so we were under tremendous pressure from our constituencies. pic.twitter.com/hFPPSX7smD
— ANI (@ANI) March 4, 2020
इस प्रतिनिधिमंडल में गांधी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा और मुकुल वासनिक, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद के सुरक्षा और गौरव गोगोई तथा कुछ अन्य नेता शामिल हैं.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दिनों भड़की हिंसा में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)