नई दिल्ली: दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनावायरस के आए नए मामलों को लेकर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बातचीत में इससे बचने को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी और लोगों से अपील की वे इससे घबराएं नहीं. हर्षवर्धन ने कहा कि कुछ और देशों पर भी यात्रा प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan: 2 positive cases of coronavirus in Delhi and Telangana. Their travel history is from Italy and Dubai; Total positive cases in India till now is 5 pic.twitter.com/FnsousuoX8
— ANI (@ANI) March 2, 2020
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनावायरस के 2 मामले सामने आए हैं. ये दोनों यात्री इटली और दुबई से आए हैं. भारत में अब तक कुल 5 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पहले हम चीन, सिंगापुर, थाइलैंड, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों की सार्वभौमिक (यूनिवर्सल) स्क्रीनिंग कर रहे थे, जिसमें बाद में हमने वियतनाम, मलेशिया,नेपाल, इंडोनेशिया, ईरान और इटली को जोड़ा है. अब हम 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि 21 हवाई अड्डों, 12 बड़े बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. हवाईअड्डों पर 5 लाख 57 हजार 431 यात्रियों की जांच की गई है और 12 हजार 431 यात्रियों की छोटे-बड़े बंदरगाहों पर जांच की गई है.
हर्षवर्धन ने कहा कि हालात और खराब हुए तो, यात्रा प्रतिबंधों को अन्य देशों के लिए भी बढ़ाया जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यात्रा सलाह के तौर पर, ई-वीजा सहित मौजूदा वीजा चीन और ईरान के लिए निलंबित रहेंगे. हालात बिगड़ने पर यात्रा प्रतिबंधों को अन्य देशों में भी बढ़ाया जा सकता है.
खराब हालत को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘हम भारतीयों को चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह देते हैं.’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘हम पहले से ही पहले से तैयार हैं और अन्य देशों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. हम इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि क्या हमें अपने किसी निर्णय को संशोधित करना है, इसे बढ़ाना है या किसी विशेष दिशा में ध्यान केंद्रित करना है.
Kya kasi ulti orh sir dard ek sath hona colornavirus hai?
https://newsbaki.com