scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशममता दीदी को जितना जुल्म करना है कर लें, राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी: अमित शाह

ममता दीदी को जितना जुल्म करना है कर लें, राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाखों शणार्थियों को नागरिकता का तोहफा दिया है. लेकिन ममता पीड़ितों को नागरिकता देने का विरोध कर रही हैं.

Text Size:

कोलकाता: अमित शाह ने बंगाल में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को जितना जुल्म करना है कर लें. बंगाल की जनता ममता को जान चुकी हैं.

शाह ने कहा कि बंगाल में जब हम प्रचार करने आए थे हमें यात्रा नहीं निकालने दी, कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी, 40 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान चली गई. मगर ममता दी ये सब करके आप हमें रोक पाई हो क्या! जितना ज़ुर्म करना है कर दो बंगाल की जनता अब आपको जान चुकी है.

उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों की नागरिकता जाने का डर दिखाया जा रहा है. हम सभी पीड़ित नागरिकों को नागरिकता देंगे. हमें कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाखों शणार्थियों को नागरिकता का तोहफा दिया है. लेकिन ममता पीड़ितों को नागरिकता देने का विरोध कर रही हैं.

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार को पांच साल का वक्त दीजिए और हम राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ बनाएंगे. शाह ने बंगाल में ‘और नोई अन्याय’ कैंपेन लांच की और कहा कि राज्य को अन्याय से मुक्त बनाइए.

शाह ने कहा कि ये जो यात्रा चली है, ये रुकने वाली नहीं है. ये यात्रा जो 18 सीटों तक पहुंची है, विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाकर समाप्त होने वाली है. ये यात्रा भाजपा के विकास की नहीं है, बल्कि ये यात्रा बंगाल के विकास की यात्रा है.

उन्होंने कहा कि ये यात्रा बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की है. ये यात्रा सिंडीकेट को समाप्त करने की यात्रा है. ये यात्रा टोलबाजी समाप्त करने की यात्रा है. ये यात्रा धुसपैठ समाप्त करने की है. ये यात्रा करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. इस दौरान कई पार्टियों ने विवादित संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करते हुए हवाई अड्डे के बाहर ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए. पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने अन्य नेताओं के साथ हवाईअड्डे पर शाह का स्वागत किया.

वाम मोर्चा और कांग्रेस के सैंकड़ों प्रदर्शनकारी हाथों में सीएए-विरोधी पोस्टर लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अ्ड्डे के द्वार संख्या एक के बाहर एकत्र हुए थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हवाई अड्डे में घुसने से रोकने के लिए अवरोधक लगा रखे थे.

इसके अलावा गृह मंत्री राजारहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की एक नई इमारत का उद्घाटन किया और राज्य के भाजपा नेतृत्व और नड्डा के साथ बातचीत की. शाह दक्षिण कोलकाता के कालीघाट मंदिर भी जाएंगे.

नेशनल सेक्यूरिटी गार्ड्स को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह एनएसजी का काम है कि जो लोग देश को बांटने और तोड़ने की बात करते हैं उनके मन में डर पैदा करें. अगर ये लोग फिर भी नहीं रूकते हैं तब एनएसजी को कार्रवाई करनी चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश का रुख आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने वाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रभावी और अग्रसक्रिय रक्षा नीति विकसित की है.

शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करने के मामले में भारत अब अमेरिका और इजराइल जैसे देशों के समूह में शामिल हो गया है.

उन्होंने राजरहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नये भवन का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘अब, मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, हमने एक अग्रसक्रिय रक्षा नीति विकसित कर ली है जो विदेश नीति से अलग है.’

share & View comments