scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिताहिर हुसैन के सवाल पर तमतमाए केजरीवाल, हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार

ताहिर हुसैन के सवाल पर तमतमाए केजरीवाल, हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को पांच-पांच लाख रुपये देगी वहीं कम घायलों को 2 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने की बात कही है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है. दिल्ली सरकार दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को पांच-पांच लाख रुपये देगी वहीं कम घायलों को 2 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने की बात कही है. अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा है कि इस दंगे में जिन लोगों के मकान और दुकान जले हैं उन्हें भी क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी.

दिल्ली हिंसा में पीड़ित हुए लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने कई राहत योजना बनाई है, जिसमें पीड़ितों के खान पान से लेकर ईलाज तक का ख्याल रखने की बात कही है. केजरीवाल ने मीडिया से रूबरू होने के दौरान कहा, ‘केजरीवाल सरकार हर दंगा पीड़ित परिवार का ख्याल रखेगी.’

गुस्से से लाल केजरीवाल

साथ ही दिल्ली के पूर्वोत्तर इलाकों में फैली हिंसा और आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा की मौत में आप के पार्षद ताहिर हुसैन का नाम आने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दंगे में संलिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर दंगा में संलिप्त लोग आम आदमी पार्टी के हैं तो उन्हें दोगुनी सजा मिलनी चाहिए. बता दें कि चांदबाग इलाके में फैले दंगे, हिंसा और आईबी अधिकारी की हत्या के पीछे आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का नाम सामने आने के बाद से ही केजरीवाल से सवाल पूछे जा रहे हैं. मीडिया ने भी उनसे सवाल किया तो वह गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा, दंगे में शामिल लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. अगर वह आम आदमी पार्टी से जुड़ा है तो उसे दुगुनी सजा दो.’

उन्होंने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर राजनीति करना बंद करो. चाहे वो किसी पार्टी का ही क्यों न हों? दिल्ली पुलिस मेरे पास नहीं है अगर पुलिस होती तो हम भी सख्त एक्शन लेते.

मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने ताहिर हुसैन का हिंसा में नाम संलिप्त होने पर गुस्से में नजर आए और उन्होंने कहा, ‘कोई भी दंगाई, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो, बख्शा नहीं जाना चाहिए, दिल्ली सरकार आगजनी, हिंसा के दौरान जले कागजात फिर से हासिल करने के वास्ते लोगों के लिए विशेष शिविर लगाएगी.

मुआवजे की घोषणा

दिल्ली सरकार दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी. वहीं कम घायलों को 2 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने की बात कही है.

अरविन्द केजरीवाल ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हुए दंगों में घायल और निजी अस्पतालों में भर्ती लोगों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. वह निजी अस्पतालों में भी फरिश्ते दिल्ली के योजना के तहत यहां इलाज करा सकेंगे.
घर-घर पहुंचाएंगे खाना

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा, ‘जिन जगहों पे कर्फ़्यू लगा है ऐसे इलाकों में लोगों को खाना पहुंचाने का कार्य भी दिल्ली सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है.’

पार्टी का रुख स्पष्ट

वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह और गोपाल राय ने कहा कि हिंसा पर पार्टी का रुख स्पष्ट है कि इसे फैलाने से जुड़े किसी भी व्यक्ति को सख्त सजा दी जानी चाहिए.

उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई है जब खुफिया ब्यूरो (आईबी) के मारे गए कर्मचारी के परिवार ने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या के पीछे हाथ होने का आरोप लगाया है. आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा (26) उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगाग्रस्त चांदबाग इलाके में अपने घर के पास नाले में मृत पाए गए थे.

अंकित के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे हुसैन तथा उसके साथी हैं.

हुसैन ने आरोपों से इनकार किया है.

शर्मा मंगलवार को लापता हो गए थे और उनका शव बुधवार को उनके घर के पास एक नाले में मिला था.

आरोपों पर प्रतिक्रिया करते हुए सिंह ने बताया कि उन्होंने हुसैन का पक्ष भी सुना है और वह दावा कर रहे हैं कि वह निर्दोष हैं.

सिंह ने कहा कि पार्टी का रुख स्पष्ट है कि जो कोई भी हिंसा को फैलाने में शामिल पाया जाए उसे सख्त सजा दी जाए.

आप नेता और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि धर्म या जाति पर ध्यान दिए बिना जांच होनी चाहिए और हिंसा भड़काने में शामिल पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

share & View comments