नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने मुसलमानों के खिलाफ कथित भेदभाव पर समूह की टिप्पणियों पर कहा इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) का बयान गलत, गुमराह करने वाला बताया है.
विदेश मंत्रालय ने मुसलमानों के खिलाफ कथित भेदभाव पर समूह की टिप्पणियों पर कहा, सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिशें चल रही है, हम संगठनों से गैरजिम्मेदाराना बयान न देने का अनुरोध करते हैं.
Raveesh Kumar, MEA on Organization of Islamic Cooperation' statement on #DelhiViolence: OIC statement is factually inaccurate, selective&misleading. There is an effort on ground to restore normalcy&create confidence. We urge these bodies not to issue irresponsible statements. pic.twitter.com/HhkoUHMEv2
— ANI (@ANI) February 27, 2020
ओआईसी में कहा था कि वह भारत में मुसलमानों के खिलाफ हालिया और भयावह हिंसा की निंदा करता है. ओआईसी ने अपने बयान में यह भी कहा था कि हिंसा के परिणामस्वरूप निर्दोष लोगों की मौत हो रही है. मस्जिदों और मुस्लिम-स्वामित्व वाली संपत्तियों की आगजनी और तोड़फोड़ हुई है. ओआईसी पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त करता है.
#OIC condemns the recent & alarming violence against Muslims in #India, resulting in the death & injury of innocent people & the arson and vandalism of mosques and Muslim-owned properties. It expresses its sincere condolences to the families of the victims of these heinous acts. pic.twitter.com/NQjKVoLgXQ
— OIC (@OIC_OCI) February 27, 2020
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, पीएम ने सार्वजनिक रूप से शांति और भाईचारे की अपील की है. मैं कुछ बयानों का भी उल्लेख करना चाहूंगा. हम आग्रह करेंगे कि इस तरह की गैरजिम्मेदार टिप्पणी करने का यह सही समय नहीं है, इससे जितनी समस्याएं सुलझेंगी, उससे ज्यादा समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
आपको बता दें, दिल्ली हुई हिंसा के अबतक कुल 34 लोगों कि मौत हो चुकी है.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)