नयी दिल्ली: सीएए के खिलाफ उत्तरी पूर्वी दिल्ली में दंगा लगातार जारी है. अभी-अभी की खबर के मुताबिक मौजपुर मेट्रो स्टेशन के करीब जहां पत्थरबाजी हुई है. वहीं गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एक घायल व्यक्ति लाया गया है. दिल्ली में फैले इस दंगे के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह ने जहां बैठक बुलाई है जिसमें उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, और कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा मौजूद थे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सब लोग चाहते हैं कि हिंसा रुकनी चाहिए, हिंसा से किसी का भी भला नहीं हो रहा. गृहमंत्री जी के साथ बैठक बहुत सकारात्मक रही, जिसमें पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर सबने ये तय किया कि ये हमारी सबकी दिल्ली का मामला है और हम सब मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करेंगे.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल बोले, पुलिस ऊपर से आदेश का करती रही इंतजार बिगड़े इसीलिए हालात, करूंगा गृहमंत्री से बात
केजरीवाल ने यह भी कहा कि मीटिंग में गृहमंत्री जी ने यह भी आश्वासन दिया है कि पुलिस की कोई कमी नहीं होने देंगे. उन्होने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना भी बुलाई जा सकती है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लोगों से हिंसा में शामिल ना होने की अपील करते हुए कहा कि सभी मसले बातचीत के जरिए हल किए जा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि कल हुई हिंसा में पुलिस वाले ही नहीं आम जनता भी छह लोग मारे गए हैं. मारे गए लोग भी हमारे ही हैं. उन्होंने कहा कि मैक्स के अंदर 9 पुलिस वाले घायल हैं जबकि अन्य अस्पतालों में भी पुलिस वाले घायल हैं.
केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी की मौजूदा कानून-व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कहा, ‘ गृहमंत्री ने सभी पार्टियों की और राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाई थी. सकारात्मक बैठक हुई, यह हमारी दिल्ली का मामला है और हम सभी मिलकर यहां वापस शांति बहाल करेंगे. और जितनी जरूरत होगी उतनी पुलिस मुहैया कराई जाएगी.’
उन्होंने कहा, ‘शिकायतें मिली हैं कि पुलिस पर्याप्त संख्या में नहीं है और पुलिस तब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकती जब तक ऊपर से आदेश ना मिले.’ मुख्यमंत्री ने अस्पताल के सभी अधिकारियों से पीड़ितों को हर संभव सर्वश्रेष्ठ उपचार मुहैया कराने और सतर्क रहने को कहा है.
उन्होंने कहा, ‘ दमकल विभाग से पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने और प्रभावित इलाकों में समय पर पहुंचने को कहा गया है.’
यह भी पढ़ें: सीएए के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैले दंगे में मरने वालों की संख्या 7 हुई, दोपहर 12 बजे बैजल से मिलेंगे शाह
उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों को यहां आकर हिंसा करने से रोकने के लिए सीमाओं को बंद करने की भी जरूरत है. केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने जिला मजिस्ट्रेट से शांति बैठकें करने को कहा है, जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हो सकें. मैंने विधायकों से भी उनमें हिस्सा लेने को कहा है.’
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की हिंसा पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि जिसने भी भड़काने वाले बयान दिए हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वह कपिल मित्रा हो या कोई और..किसी भी पार्टी से ही क्यों न हो. अगर उसने भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और जो भी कार्रवाई होती मैं उसके साथ हूं.