नई दिल्ली : अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ मुलाकात की. मेलानिया ट्रंप स्कूल में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम देखने के लिए पहुंची थी. स्कूल की बच्चियों ने मेलानिया को तिलक लगाया और आरती उतारकर उनका स्वागत किया.
हैप्पीनेस क्लास को देखने के बाद मेलानिया ने संबोधित करते हुए कहा, ‘यहां आकर अच्छा लगा. भारत एक शानदार देश है. उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल में आमंत्रित किए जाने पर शुक्रिया कहा और हैप्पीनेस शब्द को प्रेरणा देने वाला बताया.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी टीम शिक्षा के लिए आज गर्व का क्षण है. जिसे देखने के लिए सभी उत्साहित हैं. अमेरिका कीप्रथम महिला मेलानिया ट्रंप हमारे स्कूल में हैं.
Its a proud moment for my Team Education of Delhi today. All are excited to see @FLOTUS in one of our school.
She just visited 'room to read' now she would move for #HappinessClass and then address the kids in assembly.— Manish Sisodia (@msisodia) February 25, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा था कि मेलानिया ट्रंप आज दिल्ली के स्कूल का दौरा करेंगी. हमारे शिक्षकों, छात्रों और दिल्लीवासियों के लिए बहुत अच्छा दिन है. सदियों से भारत ने दुनिया को आध्यात्मिकता सिखाई है. मुझे खुशी है कि वह हमारे स्कूल से खुशी का संदेश लेंगी.
.@FLOTUS will attend happiness class in our school today. Great day for our teachers, students and Delhiites. For centuries, India has taught spirituality to the world. Am happy that she will take back the msg of happiness from our school
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2020
आपको बता दें, केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम लागू किया है. नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को रोजाना पहले पीरियड में यानी कि लगभग 40 मिनट में हैप्पीनेस पर ध्यान दिया जाता है और इस क्लास में बच्चों से योग और ध्यान करवाया जाता है.