नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि सीएए से डरने की जरूरत नहीं है और एनपीआर से किसी को भी देश से बाहर नहीं निकाला जाएगा.
महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का मुख्यमंत्री बनने के बाद ठाकरे की मोदी से यह पहली बैठक थी.
ठाकरे ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा, ‘महाराष्ट्र के मुद्दों पर प्रधानमंत्री के साथ चर्चा अच्छी रही. मैंने प्रधानमंत्री के साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर भी चर्चा की. सीएए से किसी को डरने की जरूरत नहीं. एनपीआर से किसी को भी देश से बाहर नहीं निकाला जाएगा.’
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray after meeting PM Narendra Modi in Delhi: We have discussed on Citizenship Amendment Act, National Register of Citizens and National Population Register.I have already cleared my stance on these issues. No one should be scared of CAA. pic.twitter.com/QD3eYVebsu
— ANI (@ANI) February 21, 2020
उन्होंने गठबंधन सरकार में टकराव से इनकार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस और राकांपा एनपीआर और सीएए पर मुख्यमंत्री के रुख को लेकर नाराज हैं.
ठाकरे ने कहा, ‘गठबंधन सरकार में शामिल सहयोगी दलों के बीच कोई टकराव नहीं है. हम पांच साल सरकार चलाएंगे.’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें महाराष्ट्र सरकार को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
उद्धव ठाकरे ने लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पार्टी नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)