scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशभास्कर खुलबे और अमरजीत सिन्हा को प्रधानमंत्री मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया

भास्कर खुलबे और अमरजीत सिन्हा को प्रधानमंत्री मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया

सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों भास्कर खुलबे और अमरजीत सिन्हा को प्रधानमंत्री का सलाकार नियुक्त किया गया है. अप्वायंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. दोनों लोगों का कार्यकाल दो साल का होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों भास्कर खुलबे और अमरजीत सिन्हा को प्रधानमंत्री का सलाकार नियुक्त किया गया है. अप्वायंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. दोनों लोगों का कार्यकाल दो साल का होगा.

सिन्हा पिछले साल ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. सिन्हा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का हिस्सा रहे हैं.

सिन्हा और खुलबे दोनों ही 1983 के आईएएस बैच से हैं. सिन्हा बिहार और खुलबे पश्चिम बंगाल कैडर के रिटायर्ड आईएएस हैं. खुलबे प्रधानमंत्री कार्यालय में काम भी कर चुके हैं.

दोनों लोगों को प्रधानमंत्री का सलाहकार कॉन्ट्रेक्ट स्तर पर रखा गया है. शुरुआत में ये दो सालों के लिए हैं. अगले आदेश आने तक ये दोनों अपने पद पर बने रहेंगे.

share & View comments