दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के चित्रित कार्टून में आलोक निरंतर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उनकी आगामी 24 फरवरी की यात्रा से पहले उनके अमेरिका-भारत व्यापार सौदे पर बयान को लेकर कटाक्ष करते हैं.
ट्रंप को उनकी यात्रा पर किस तरह के मुखौटे की आवश्यकता होगी? हेमंत मोरपारिया प्रदर्शित करते हैं.
आर. प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में चल रहे नेतृत्व संकट पर चुटकी लेते हैं.
संदीप अध्वर्यु कार्टून में राजस्थान में हाल की घटना के मद्देनजर भारत में दलितों की दुर्दशा को दर्शाते हैं, जहां दो दलित युवकों को बेरहमी से पीटा गया और प्रताड़ित किया गया.
मंजुल बताते हैं कि कैसे दो तरफ के लोगों के मकसद एक हैं. किसी भी तरह का अतिवाद या कट्टरवाद समान रूप से हास्यास्पद है.
महिलाओं का आरक्षण बिल छह वर्षों से सदन में लंबित है. इसको लेकर उन्नी एक प्रासंगिक सवाल पूछते हैं – अब जब सेना ने महिलाओं को स्थायी कमीशन की अनुमति दे दी है, तो संसद में महिलाओं की संख्या को लेकर कब कदम उठाया जाएगा?
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)