scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमलास्ट लाफनीतीश के लिए अमित शाह की वेलेंटाइन चाहत और ट्रंप को आखिर मिल गई उनकी दीवार

नीतीश के लिए अमित शाह की वेलेंटाइन चाहत और ट्रंप को आखिर मिल गई उनकी दीवार

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फीचर कार्टून में मीका अजीज जनता दल (यू) प्रमुख नीतीश कुमार और अमित शाह पर वेलेंटाइन डे से जोड़कर निशाना साध रहे हैं. बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. हाल ही में भाजपा की दिल्ली चुनाव में करारी हार हुई है.

कार्टूनिस्ट कप्तान वेलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़ों पर होने वाले हमलों की ओर ध्यान दिला रहे हैं.

सजिथ कुमार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने से पहले अहमदाबाद में बनाई जा रही दीवार को लेकर तंज कर रहे हैं.

आर प्रसाद कह रहे हैं कि ट्रंप आखिरकार खुश होंगे क्योंकि उन्हें दीवार मिल ही गई. ट्रंप के चुनावी घोषणा में सबसे बड़ी बात यही थी कि मैक्सिको और अमेरिका के बीच दीवार खड़ी की जाए ताकि अवैध लोग देश में न आ पाए.

कीर्तीश भट्ट बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने पर निशान साध रहे हैं. वो कह रहे हैं कि दिल्ली में हार के बाद ये भाजपा का बदला है.

आलोक कांग्रेस के भीतर गांधी परिवार की विडंबना पर निशाना साध रहे हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments