scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशदलाई लामा ने दिल्ली चुनाव में जीत पर केजरीवाल को बधाई दी, स्कूली शिक्षा के लिए आप के प्रयासों को सराहा

दलाई लामा ने दिल्ली चुनाव में जीत पर केजरीवाल को बधाई दी, स्कूली शिक्षा के लिए आप के प्रयासों को सराहा

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ‘हैपीनिस’ पाठ्यक्रम का उल्लेख करते हुए दलाई लामा ने कहा कि वह मनुष्यों को प्रसन्न और बेहतर मूल्य वाले बनाने की दिशा में आप सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को उनके नेतृत्व का लाभ मिलता रहेगा.

दलाई लामा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘परम पूजनीय दलाई लामा के शब्दों और आशीर्वाद से कृतज्ञ हूं. आपको बहुत धन्यवाद.’

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ‘हैपीनिस’ पाठ्यक्रम का उल्लेख करते हुए दलाई लामा ने कहा कि वह मनुष्यों को प्रसन्न और बेहतर मूल्य वाले बनाने की दिशा में आप सरकार द्वारा किये गए प्रयासों से प्रशंसा करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की पहलों से आप शेष भारत को रास्ता दिखा रहे हैं.’

केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया

आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने पार्टी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. यह जानकारी सूत्रों ने दी.

सूत्रों ने इस आशय की जानकारी देते हुए यह संकेत दिया कि रामलीला मैदान में रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आप संभवत: दूसरे दलों के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित नहीं करेगी.

सूत्रों ने बताया कि आप प्रमुख द्वारा अगली सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया जाना औपचारिक प्रक्रिया है. केजरीवाल को आज ही पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतरीन जीत दर्ज करके केजरीवाल 16 फरवरी को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.

सूत्रों ने बताया कि शपथग्रहण समारोह जनता के लिए खुला है, लेकिन आम आदमी पार्टी दूसरे दलों के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को बुलाने पर विचार नहीं कर रही है क्योंकि वह केन्द्र की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ ‘‘टकराव वाली’’ छवि नहीं बनाना चाहती.

हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में आम आदमी पार्टी ने 70 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

share & View comments