नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटकर 161.81 करोड़ रुपये रह गया. आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है.
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 196.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 5,827.74 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,563.51 करोड़ रुपये थी.
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की नौ माह की अवधि में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 63.83 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 321.64 करोड़ रुपये रहा था.
वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 1,009.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38.55 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.