चंडीगढ़: पंजाब के तरन तारन जिले में शनिवार को एक जुलूस के दौरान पटाखे में हुए धमाके के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि तरन तारन जिले के पहु गांव के पास नगर कीर्तन जुलूस के दौरान लोग पटाखे जला रहे थे जब पटाखों से निकली चिंगारी ट्रैक्टर में रखे पटाखों तक पहुंच गई और धमाका हो गया.
तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुव दहिया ने कहा, ‘धमाके के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए.’
Amritsar IG-border range Sarinderpal Singh Parmar: 2 people have been killed in the accidental explosion and 11 have been injured. The numbers given by the SSP was according to the eyewitnesses. #Punjab https://t.co/928M50R16A
— ANI (@ANI) February 8, 2020
ध्रुव दहिया ने कहा, ‘नगर कीर्तन के दौरान ट्रोली में सवार युवा किसी विस्फोटक के साथ पटाखे चला रहे थे. तभी विस्फोटक में अपने आप धमाका हो गया. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रोली में सवार 18-19 साल के 14-15 लड़के मर गए. 3 ज़ख्मी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.’
अमृतसर आईजी बॉर्डर रेंज सरिंदरपाल सिंह परमार ने कहा, ‘अचानक हुए विस्फोट में 2 लोग मारे गए हैं और 11 घायल हुए हैं. एसएसपी द्वारा दिए गए नंबर वहां पर मौजूद लोगों (प्रत्यक्षदर्शियों) के अनुसार थे.
बता दें कि शनिवार को पंजाब के मोहाली में एक और घटना हुई. एक तीन मंजिल इमारत गिर गई. मोहाली के डिप्टी कमिश्नर गिरीश दयालन ने कहा, ’25 जवानों की एनडीआरएफ टीम यहां मौजूद है उन्होंने दो लोगों को बचा लिया है. दूसरी टीम भी आधे-एक घंटे में पहुंच जाएगी. 3-4 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. ये बचाव कार्य 5-6 से घंटे और चलेगा.’
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)