scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशश्रीनगर में आतंकी गतिविधियां बढ़ीं, पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंकने से एक जवान घायल

श्रीनगर में आतंकी गतिविधियां बढ़ीं, पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंकने से एक जवान घायल

लाल बाजार के पुलिस थाने को निशाना बनाया, पुलिस कह रही है कि कचरे के डब्बे के पास हुआ विस्फोट ‘संदेहास्पद’ है जिसकी जांच की जा रही है.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकियों के निशाने पर है. बृहस्पतिवार को भी एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने यहां लाल बाजार पुलिस थाना को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका था जो पास में कचरे के एक डब्बे में जा गिरा. उन्होंने बताया कि धमाके में एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हुआ है.

हालांकि पुलिस यही कह रही है कि कचरे के डब्बे के पास हुआ विस्फोट ‘संदेहास्पद’ है जिसकी जांच की जा रही है.
शहर के बाहरी इलाके में शालातेंग में बुधवार को गोलीबारी की एक घटना में दो आतंकवादी मारे गए थे और एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया था. घटना में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था.

श्रीनगर में कर चुके हैं ग्रेनेड हमला

कुछ दिनों पहले, श्रीनगर के लाल चौक इलाके में हुए एक ग्रेनेड हमले में दो सुरक्षाकर्मियों सहित चार लोग घायल हुए थे. घटना रविवार की है.

ग्रेनेड एक क्षेत्र में सी/171 बटालियन सीआरपीएफ के तैनात सैनिकों पर लादा गया था.

एक दिन पहेल मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जवान की जान गई

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पास शालतेंग इलाके में बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था.

पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं थी. जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें ये आतंकवादी मारे गए थे और उनसे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था.

share & View comments