scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशचीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 563 हुई, 28 हजार से अधिक मामले आए सामने

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 563 हुई, 28 हजार से अधिक मामले आए सामने

चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को इससे 73 और लोगों की जान चली गई और इनमें से 70 हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से थे, जहां इससे सबसे अधिक लोग मारे गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस का कहर दुनिया के कई देशों तक पहुंच गया है. इस वायरस के संक्रमण से अभी तक सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को कोरोनावायरस से चीन में 73 और लोगों की मौत हो गई. अभी तक चीन में कुल 563 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है. इस विषाणु से संक्रमित होने के 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है. चीन के पड़ोसी मुल्क भारत में भी इसके मामले सामने आए हैं.

चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को इससे 73 और लोगों की जान चली गई और इनमें से 70 हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से थे, जहां इससे सबसे अधिक लोग मारे गए हैं.

उसने ने बताया कि बुधवार को 5,328 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 2,987 हुबई प्रांत में सामने आए. चीन में बुधवार को 640 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और कुल 3,859 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

आयोग ने बताया कि बुधवार तक हांगकांग में इसके संक्रमण 21, मकाउ में 10 और ताइवान में 11 मामले सामने आए गए थे.

चीन के बाहर इस वायरस के कुल 182 मामले सामने आ चुके हैं. हांगकांग और फिलिपीन में इससे एक-एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है.

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं. इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.

जापान के क्रूज में 10 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि : स्थानीय मीडिया

जापान ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिस क्रूज के यात्रियों को अलग रखा था, उनमें से 10 और लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

इसके साथ ही क्रूज पर सवार लोगों में से कुल 20 के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जापान के अधिकारी ‘डायमंड प्रिंसेज’ क्रूज पर सवार यात्रियों में से अब तक 273 लोगों के नमूनों की जांच कर चुके हैं.

क्रूज पर करीब 3700 यात्री सवार हैं, जो करीब 14 दिन तक नौका पर ही रहेंगे. दरअसल जापान ने यह कदम 80 वर्षीय एक व्यक्ति के वायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद उठाया गया है.

आईटीबीपी के कैंप में रखे गए 104 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

भारत में आईटीबीपी के कैंप में रखे गए 104 लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 300 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बल के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली के छावला इलाके में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर में बीते सप्ताह चीन के वुहान से लौटे लगभग 406 लोगों को अलग रखा गया है.

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार ने कहा, ‘हमारे कैंप में ठहरे सभी लोगों के नमूने लिए गए. 104 लोग कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं जबकि शेष 302 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है.’

केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गुजरात की यात्रा पर

स्वास्थ्य विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस प्रभावित चीन से गुजरात लौटे लगभग 246 लोगों को उनके घरों में निगरानी में रखा गया है और राज्य में अबतक इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. चीन में वायरस फैलने के बाद लगभग 900 लोग गुजरात वापस लौटे हैं.

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि तीन चिकित्सकों समेत एक केन्द्रीय दल गुजरात पहुंचा और स्वास्थ्य प्रशासन की तैयारियों की जानकारी ली.

उन्होंने कहा जिन आठ लोगों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं, उनमें से पांच लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि तीन लोगों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.

डीजीसीए ने कहा- चीन जाने वाले लोगों को लौटने पर पृथक रखा जाएगा

उड्डयन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को एयरलाइन कंपनियों से कहा कि अब से जो भी व्यक्ति चीन जाएगा, उसे लौटने पर पृथक रखा जाएगा.

घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों के लिए जारी सर्कुलर में डीजीसीए ने कहा, ‘लोगों को चीन नहीं जाने की सलाह दी जा चुकी है, उसके बावजूद चीन जाने वाले व्यक्तियों को लौटने पर पृथक रखा जाएगा.’

चीन से भारत लौटे 647 लोगों को दो हफ्ते के लिए पृथक रखा गया है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments