नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर 48 घंटे का प्रचार प्रतिबंध लगा दिया है. मिश्रा अगले दो दिन तक चुनाव संबंधी किसी तरह का प्रचार नहीं कर सकेंगे.
कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान कहा था, साथ ही उन्होंने ट्वीट किया था 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.
इधर, मिश्रा के बाद भाजपा के एक और प्रत्याशी चुनाव आयोग के निशाने पर आ गया है. हरिनगर से भाजपा उम्मीदवार तेंजिदर पाल सिंह बग्गा को भी आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है. आयोग ने उन्हें यह नोटिस बिना इजाजत प्रचार के लिए गाना जारी किए जाने को लेकर लगाया है. आयोन ने भाजपा प्रत्याशी से पूछा है कि इस कैंपने सॉन्ग में जो खर्च आया है उसके बारे में चुनाव आयोग को जानकारी क्यों नहीं दी गई. आयोग की तरफ से विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी ने बग्गा से 48 घंटे मे जवाब तलब किया है.
Releasing Hari Nagar Vidhansabha Campaign Song #BaggaBaggaHarJagah
Video pic.twitter.com/2WFnIpPZEa— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 24, 2020
भाजपा उम्मीदवार बग्गा के इस गीत में विपक्षी पार्टी में हमला बोला है. वहीं पश्चिम बंगाल में दुर्गा विसर्जन के मुद्दे से लेकर कमलनाथ सरकार का भी जिक्र किया गया है. गीत में 1984 के सिख विरोधी दंगों का भी जिक्र किया गया है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने विवादित ट्वीट के मामले में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के खिलाफ शुक्रवार को एक प्राथमिकी दर्ज की. मिश्रा ने अपने विवादित ट्वीट में दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले जैसा बताया था.
चुनाव आयोग के अधिकारियों के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 के तहत मॉडल टाउन थाने में एफआईआर दर्ज की गई. आयोग ने इस मामले में भाजपा उम्मीदवार को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था. जिसका जवाब भी कपिल मिश्रा ने दिया था. इसके बाद आयोग ने मिश्रा पर यह कार्रवाई की है.
ट्विटर ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद विवादित ट्वीट को हटा दिया है. इससे पहले, चुनाव आयोग ने ट्विटर से उचित कदम उठाने को कहा था क्योंकि विवादित ट्वीट से सांप्रदायिक भावनाएं भड़क सकती हैं. चुनाव आयोग ने ट्विटर को कार्रवाई के बारे में भी बताने को कहा था.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ में)