scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशरोहित शर्मा बने आईसीसी वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर और कोहली को मिला ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार

रोहित शर्मा बने आईसीसी वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर और कोहली को मिला ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार

भारतीय कप्तान विराट कोहली को खेल भावना दिखाने के लिए ‘स्पिरिट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार दिया गया. उन्हें आईसीसी ने वर्ष की टेस्ट और वनडे दोनों टीमों के कप्तान में शामिल किया है.

Text Size:

दुबई: भारत क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बुधवार को आईसीसी के ‘2019 वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए चुना गया जबकि इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ से सम्मानित हुए.

भारतीय कप्तान विराट कोहली को खेल भावना दिखाने के लिए ‘स्पिरिट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार दिया गया. उन्हें आईसीसी ने वर्ष की टेस्ट और वनडे दोनों टीमों के कप्तान में शामिल किया है. यह पुरस्कार उन्हें स्मिथ की हूटिंग की कोशिश कर रहे प्रशंसकों को ऐसा करने से रोकने और उनकी हौसलाअफजाई में तालियां बजवाने के लिए दिया गया है.

बॉल टैंपरिंग के आरोप सिद्ध होने के बाद स्मिथ पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसके बाद उन्होंने विश्व कप मैच में वापसी की थी.

दरअसल, मैच में कप्तान कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. उस वक्त स्मिथ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर कर रहे थे. वहां मौजूद दर्शकों ने स्मिथ को चिढ़ाना शुरू कर दिया. तब कोहली ने उन्हें ऐसा करने से रोका था.

विश्वकप विजेता इंग्लैंड के ऑल राउंडर स्टोक्स को सबसे बड़े पुरस्कार प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ से नवाजा गया जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार मिला.

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टी20 इंटरनेशनल परफॉर्मर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने को ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ जबकि स्कॉटलैंड के काइल कोट्जर को ‘असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया.

कोहली वर्ष की आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान

शानदार फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्ष की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया है.

कोहली के अलावा चार और भारतीयों को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया है.

टेस्ट टीम में दोहरे शतकवीर मयंक अग्रवाल भी हैं जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव वनडे टीम में हैं.

कोहली ने 2019 में दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सातवां दोहरा शतक जड़ते हुए पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाये थे.

सलामी बल्लेबाज अग्रवाल ने दो दोहरे शतक, एक शतक और दो अर्धशतक बनाये. उसने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की पारी खेली.

वनडे उपकप्तान रोहित ने विश्व कप में पांच शतक और एक अर्धशतक लगाया.

कुलदीप ने दो हैट्रिक लगाई. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने कैरियर की दूसरी हैट्रिक लगाई.

जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी ने पिछले 12 महीने में 21 वनडे में 42 विकेट लिये.

इतने साल कटघरे में रहने के बाद ‘स्पिरिट आफ क्रिकेट’ पुरस्कार मिलने से हैरान हूं : कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ‘बरसों से गलत चीजों के कारण कटघरे में रहने के बाद’ आईसीसी ‘स्पिरिट आफ क्रिकेट’ पुरस्कार मिलने से वह हैरान हैं.

कोहली को 2019 विश्व कप के दौरान दर्शकों को स्टीव स्मिथ की हूटिंग से रोकने के लिये यह पुरस्कार दिया गया. स्मिथ गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे.

एक समय आस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान को लगभग धोखेबाज कहने से लेकर दर्शकों को उनका समर्थन करने के लिये कहने तक कोहली में काफी बदलाव आया है.

स्मिथ के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘मैं हैरान हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिला क्योंकि मुझे इतने साल गलत कारणों से लगातार कटघरे में रखा गया.’

मुंबई में बुधवार को एक कार्यक्रम में कोहली ने कहा कि लोगों को जरूरत से ज्यादा आलोचनात्मक होने से बचना चाहिये.

उन्होंने कहा, ‘कई बार हम किसी के शुरूआती दौर में उसके बारे में काफी आलोचनात्मक रवैया अपना लेते हैं. मैं नहीं चाहता कि टीम के युवा खिलाड़ियों को इससे गुजरना पड़े. हर किसी को खुद को समझने के लिये समय देना चाहिये.’

उस घटना के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह उसकी हालत को समझते हुए मैने किया था. मुझे नहीं लगता कि इस तरह के हालात से निकलकर आये किसी व्यक्ति की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहिये.’

उन्होंने कहा, ‘आप छींटाकशी कर सकते हैं और विरोधी टीम को हराने के लिये कई तरह की बातें कह सकते हैं लेकिन किसी की हूटिंग करना सही नहीं है. मैं इसका पक्षधर नहीं हूं.’

अपने जुनून के लिये विख्यात कोहली पर एक समय दर्शकों को बीच की ऊंगली दिखाने के लिये मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था. वह दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों की हूटिंग किये जाने के सख्त खिलाफ है.

उन्होंने कहा, ‘यह हमारे प्रशंसकों का रवैया नहीं होना चाहिये. हम सभी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. हम विरोधी टीम पर दबाव बना सकते हैं लेकिन किसी पर भावनात्मक तौर पर निशाना नहीं साध सकते. यह किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है.’

एक साल पहले कोहली विवाद के घेरे में आ गए थे जब आस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्मिथ पर डीआरएस के इस्तेमाल को लेकर परोक्ष रूप से उन्होंने धोखेबाजी का आरोप लगाया था. स्मिथ ने उस समय निर्देश के लिये ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा था.

इस वजह से दोनों टीमों के बीच काफी तनाव आ गया था. स्मिथ हालांकि उसके बाद गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल के लिये प्रतिबंधित हो गए थे.

कोहली ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि उन हालात में वापसी कर रहे खिलाड़ी पर क्या गुजर रही होगी. ऐसे में उसका फायदा उठाना सही नहीं होता. इससे कुछ हासिल नहीं होना था. वह यह भी बताता है कि एक देश के रूप में हम कैसे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि आईसीसी ने इसे सराहा. मैं जब छोटा था तब वैश्विक स्तर पर सराहना चाहता था लेकिन अब मैं समझने लगा हूं कि यह आपके काम की सराहना है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं इसके पीछे नहीं भागता लेकिन यह ध्यान खींचने नहीं बल्कि सम्मान की बात है. जब क्रिकेट जगत आपका सम्मान करता है तो यह मेरे लिये आंकड़ों या प्रदर्शन या खेल जगत की किसी भी भौतिक चीज से बड़ी बात है.’

share & View comments