scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमलास्ट लाफकांग्रेस को विपक्ष का अधूरा समर्थन, अर्थव्यवस्था पर फेल भाजपा और जम्मू कश्मीर में गुरु-शिष्य कनेक्शन

कांग्रेस को विपक्ष का अधूरा समर्थन, अर्थव्यवस्था पर फेल भाजपा और जम्मू कश्मीर में गुरु-शिष्य कनेक्शन

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फीचर कार्टून में आलोक निरंतर कांग्रेस के नेतृत्व वाली वैठक में विपक्ष के आधे-अधूरे समर्थन को दर्शाते हैं. बीएसपी, टीएमसी, आप, डीएमके, समाजवादी पार्टी और शिवसेना जैसी प्रमुख पार्टियों ने इस मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया.

संदीप अध्वर्यु | टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अधर्व्यु टाइम्स ऑफ इंडिया में विपक्ष पर कटाक्ष करते हैं उसकी सीएए के मुद्दे पर ठोस योजना तैयार करने में असफलता को चित्रित करते हैं.

कीर्तीश भट्ट | बीबीसी न्यूज़ (हिंदी)

कीर्तीश भट्ट भाजपा सरकार की अर्थव्यवस्था पर नाकामी और पार्टी मेंबर्स के इनकम के इजाफ़े को दर्शाते हैं.

मंजुल । फर्स्टपोस्ट

मंजुल फर्स्टपोस्ट में भाजपा सरकार की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर नाकामी का चित्रण करते हैं.

आर प्रसाद | इकोनॉमिक टाइम्स

आर प्रसाद हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी अधीक्षक देविंदर सिंह और 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के बीच कनेक्शन को दर्शाते हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments