वाशिंगटन: कासिम सुलेमानी की मौत के बदले में ईरान के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान सरकार द्वारा किए गए हमले में किसी की जान नहीं गई है. ट्रंप ने कहा कि उसे कभी भी परमाणु हथियार हथियार रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
US President Trump: No Americans were harmed in last night's attack by the Iranian regime. We suffered no casualties. All our soldiers are safe, only minimal damages were sustained at our military bases. https://t.co/5dW17stxwk
— ANI (@ANI) January 8, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा ईरानी सरकार द्वारा कल रात के हमले में किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है. हमले कोई हताहत नहीं हुआ. हमारे सभी सैनिक सुरक्षित हैं, केवल थोड़ा नुकसान हमारे सैन्य ठिकानों का हुआ है. उन्होंने कहा ईरान को कभी भी परमाणु हथियार रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
ट्रंप ने कहा कि ईरान नरम होता प्रतीत हो रहा है, जो कि सभी पक्षों के लिए अच्छी बात है.
ट्रम्प ने हम कई हाइपरसोनिक मिसाइलों का निर्माण कर रहे हैं. तथ्य यह है कि हमारे पास यह भारी सैन्य और उपकरण हैं. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि हमें इसका उपयोग करना होगा. हम इसका उपयोग नहीं करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि ईरान जब तक आतंकवाद भड़काता रहेगा पश्चिम एशिया में तब तक शांति कायम नहीं हो सकती. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरानी नेतृत्व और लोगों से कहा, ‘हम आपके लिए अच्छा भविष्य चाहते हैं. अमेरिका शांति चाहता है.
इससे पहले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ईरान के साथ संघर्ष के मुद्दे पर बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे) एक संबोधन होना था. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी थी.
यह ईरान द्वारा कल रात में अमेरिकी सेना को निशाना बनाकर किये गए मिसाइल हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया है. हालांकि ईरान के मिसाइल हमले के बाद ट्रंप ने एक ट्वीट करके कहा था कि ‘सब कुछ ठीक है.’
उल्लेखनीय है कि ईरान की ओर से यह मिसाइल हमला गत सप्ताह अमेरिका द्वारा ईरान के सबसे महत्वपूर्ण जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के जवाब में किया गया था.
पेंटागन ने कहा है कि प्रारंभिक आकलन से यह संकेत मिला है कि ईरान द्वारा इराक में उन दो ठिकानों पर मिसाइल हमले में कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ है जहां अमेरिकी सैनिक हैं.
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)