नयी दिल्ली: केंद्र स्थित मोदी सरकार के खिलाफ आज देशभर में भारत बंद का असर दिखने लगा है. कोलकाता से लेकर महाराष्ट्र तक, तमिलनाडु से लेकर केरल तक बंद को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. पश्चिम बंगाल में जहां 24 परगना में ट्रेन की पटरियों पर बम मिले हैं वहीं तोड़-फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं. जबकि चेन्नई, मुंबई और केरल में भी लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विभिन्न श्रमिक संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कमजोर करने का आरोप लगाया है.
राहुल ने भारत बंद का समर्थन किया, मोदी सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी-शाह सरकार की जनविरोधी, श्रमिक विरोधी नीतियों ने भयावह बेरोजगारी पैदा की है और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कमजोर किया जा रहा है, ताकि इन्हें मोदी के पूंजीपति मित्रों को बेचने को सही ठहराया जा सके.’
गांधी ने कहा, ‘आज 25 करोड़ कामगारों ने इसके विरोध में भारत बंद बुलाया है. मैं उन्हें सलाम करता हूं.’
बता दें कि हड़ताल के समर्थन में मजदूर संगठनों के साथ ही वामपंथी दलों और कांग्रेस समर्थकों के प्रदर्शनों के चलते पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ.
हड़ताल समर्थकों ने राज्य के कुछ हिस्सों में रैलियां निकालीं और उत्तर 24 परगना जिले में सड़कों और रेलवे पटरियों को अवरुद्ध किया जा रहा है वहीं पश्चिम बंगाल के हृदयपुर स्टेशन के पास पुलिस को पटरियों पर चार बम मिले हैं. हालांकि, पुलिस ने तत्काल वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए उन्हें हटा दिया.
यह भी पढ़ें: मजदूर यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज, परिवहन और बैंकिग सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित
कोलकाता में सरकारी बसें सामान्य रूप से चल रही हैं, लेकिन शुरुआती घंटों में निजी बसों की संख्या कम थी. इस दौरान शहर में मेट्रो सेवाएं सामान्य थीं और सड़कों पर ऑटो-रिक्शा तथा टैक्सियां भी चल रही थीं.
शहर के कई इलाकों में भारी पुलिस तैनाती देखी गई है. वहीं महाराष्ट्र के पीडब्ल्यू मंत्री अशोक च्व्हान ने कहा है राज्य सरकार आज के भारत बंद का समर्थन कर रही है.
उत्तर बंगाल के कुछ इलाकों में तृणमूल कांग्रेस ने हड़ताल का विरोध करते हुए रैलियां निकालीं और लोगों से सामान्य स्थिति बनाए रखने का आग्रह किया.
वहीं केरल के त्रिवेंद्रपुरम में भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. चेन्नई में भारती संख्या में लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
मुंबई में भारत पेट्रोलिय कॉरपोरेशन लिमेटेड के कर्मचारी भारत पेट्रोलियम के डिसइन्वेस्टमेंट के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं.
देश के प्रमुख संघों इंटक, सीटू, सेवा, एआईटीयूसी, एचएमएस, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ और यूटीयूसी ने बुधवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है और उनका दावा है कि इस में 25 करोड़ श्रमिक शामिल होंगे.