नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के बारे में पार्टी के 10 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत रविवार को दिल्ली में घर-घर अभियान की अगुवाई की.
Delhi: Home Minister Amit Shah, distributes pamphlets as a part of BJP's door to door campaign to create awareness on #CitizenshipAmendmentAct, in Lajpat Nagar. pic.twitter.com/HAURMwLiKe
— ANI (@ANI) January 5, 2020
भाजपा ने सीएए के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये घर-घर अभियान शुरू किया है. इस मुद्दे पर कानून पारित होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था.
शाह ने इस अभियान के तहत दिल्ली के लाजपत नगर में घर-घर अभियान में हिस्सा लिया और लोगों से कानून के फायदों को लेकर चर्चा की. उन्होंने इस विषय पर साहित्य एवं लिखित सामग्री भी वितरित की?.
इस अभियान के तहत राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा, नितिन गडकरी सहित पार्टी के नेता देश के अन्य हिस्सों में अभियान में हिस्सा ले रहे हैं.
संशोधित नागरिकता कानून पर कांग्रेस भ्रम और भय का माहौल खड़ा कर रही है : नकवी
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून पर ‘भय-भ्रम का भूत’ खड़ा कर अपने राजनैतिक बैंक के लिए ‘वोटों का अनैतिक जुगाड़’ करने का प्रयास कर रही है .
नकवी ने कहा कि कांग्रेस एवं उसके साथी दलों द्वारा संशोधित नागरिकता कानून पर चलाया जा रहा ‘फर्जी और मनगढंत फ़साना’ जल्द बेनकाब होगा और सत्य की जीत होगी.
भाजपा द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक पर चलाये जा रहे देशव्यापी जन जागरण / जनसंपर्क अभियान के तहत आज रामपुर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह करने की रणनीति अपनाकर अव्यवस्था का माहौल पैदा कर रही है.