गोरखपुर की तरह कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का खेल बनी हुई है. राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकारों में 2014 से अब तक 6,000 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. पक्षपातपूर्ण राजनीति से परे यह सिर्फ भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र की उदासीनता को उजागर करता है.
चीन के नए क्षेत्रीय रक्षक के रूप में आगे बढ़ने से पहले मोदी को ‘नेबरहुड पॉलिसी ‘ पर काम करने की आवश्यकता है
भारत, 2020 में, दक्षिण एशिया में अपनी पकड़ खो रहा है. मोदी ने पड़ोसी देशों के लिए नए साल पर आह्वान किया, लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश को अलग-थलग करना जारी है – अपने 2014 के बहुत आगे निकल चुका है. उनकी ‘नेबरहुड पॉलिसी’ चर्चित है, चीन के नया क्षेत्रीय रक्षक बनने से पहले मोदी को जल्द से जल्द संबंधों को दुरुस्त करना होगा.
सुलेमानी पर ट्रंप का हमला पश्चिम एशिया को अस्थिर करेगा, भारत को किसी का पक्ष लेने से बचना चाहिए
अमेरिका द्वारा ईरान के शक्तिशाली मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या पश्चिम एशिया में अस्थिरता को बढ़ाएगी. इस क्षेत्र के पुनरुत्थान के प्रयास के साथ ट्रंप की एक नज़र चुनाव में पुनः चुने जाने पर है. भारत का अमेरिका और ईरान दोनों के साथ स्टेक है. भारत को किसी का पक्ष लेने से बचना चाहिए.