scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकोटा में बच्चों की मौत पर मायावती ने मुख्यमंत्री गहलोत, प्रियंका गांधी को घेरा

कोटा में बच्चों की मौत पर मायावती ने मुख्यमंत्री गहलोत, प्रियंका गांधी को घेरा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माओं की गोद उजड़ना अति-दुःखद और दर्दनाक है.'

Text Size:

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर उदासीन तथा असंवेदनशील रवैया अपनाने का और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है.

मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम लिये बिना कहा कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व, खासकर महिला महासचिव इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा. ‘अच्छा होता कि वह उप्र की तरह राजस्थान जातीं और उन गरीब पीड़ित माओं से मिलतीं.’

उन्होंने गुरूवार को ट्वीट में कहा ‘कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माओं की गोद उजड़ना अति-दुःखद और दर्दनाक है. उस पर वहां के मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील तथा गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय है.’

मायावती ने अगले ट्वीट में कहा, ‘उससे भी ज्यादा दुःखद है कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, खासकर महिला महासचिव का इस मामले में चुप्पी साधे रखना. अच्छा होता कि वह उप्र की तरह राजस्थान जा कर उन गरीब पीड़ित माओं से भी मिलतीं, जिनकी गोद उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई.’

एक अन्य ट्वीट में बसपा नेता ने कहा ‘यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘माओं’ से नहीं मिलती हैं तो उप्र में किसी भी मामले में पीड़ितों के परिवार से उनकी मुलाकात राजनैतिक स्वार्थ और कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे जनता को सर्तक रहना है.’

share & View comments