scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशएलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद

एलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया गया.

Text Size:

जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप बुधवार को सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठियों को खारी थरयाट जंगल में उस समय रोका गया जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

जम्मू में भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में बताया, ‘नौशेरा सेक्टर में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सेना के दो सैनिक शहीद हो गए. अभियान अब भी चल रहा है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.’

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. pakistan ko hamesha ke liye khtm kr de salo ko kamino ko jinda jla de aj fir se mera desh ka ek sher saheed ho gya ek maa ki god ujad gyi bahan ka bhai chla gya ek nari ka suhag ujad gya pakistan ko khtm kr de hamesha ke liye pakistan murdabad pakistan murdabad murdabad

Comments are closed.