नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए बताया कि सरकार की ओर से गठित टास्क फोर्स ने 102 लाख करोड़ रुपये की ढांचागत परियोजनाओं की पहचान की है जिसमें सरकार निवेश करेगी.
वित्तमंत्री ने बताया कि पीएम मोदी के 2019 के स्वतंत्रता दिवस भाषण में की गई घोषणा के अनुरूप, बुनियादी ढांचा निवेश अगले पांच वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपये करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन कर परियोजनाओं की पहचान करनी थी.
Finance Minister Nirmala Sitharaman: An annual global investors meet will be organised in the second half of 2020 https://t.co/tbRKjoGqCy
— ANI (@ANI) December 31, 2019
सीतारमण ने कहा आज, 4 महीने की छोटी अवधि में 70 हितधारक परामर्श आयोजित करने के बाद, टास्क फोर्स ने 102 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की पहचान की है जहां पर निवेश करना है.
वित्त मंत्री ने बताया कि पहचान की गई ढांचागत परियोजनाओं की निगरानी के लिये राष्ट्रीय अवसंरचना परियोजनाओं के लिये समन्वय प्रणाली की शुरुआत की जायेगी जिसमें विस्तृत योजना, सूचना प्रसार और एनआईपी ढांचे के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए केंद्र, राज्य और निजी क्षेत्र शामिल किया जाएगा.
उन्होंने कहा इसके लिए एक वार्षिक वैश्विक निवेशक बैठक का आयोजन 2020 की दूसरी छमाही में किया जाएगा.
सीतारमण ने बताया कि केन्द्र, राज्यों ने पिछले छह साल के दौरान बुनियादी परियोजनाओं पर 51 लाख करोड़ रुपये खर्च किये हैं, अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना है.
इसमें हिस्सेदारी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में केन्द्र, राज्यों का 39-39 प्रतिशत हिस्सा होगा जबकि शेष 22 प्रतिशत परियोजनायें निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी होगी.