scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशवरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, इराक अमेरिकियों की ‘रक्षा’ करने में नाकाम रहा है

वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, इराक अमेरिकियों की ‘रक्षा’ करने में नाकाम रहा है

हाल के सप्ताहों में इराक में उन अड्डों पर कई हमले हुए जहां अमेरिकी मौजूद थे. अमेरिका ने ईरान समर्थित गुटों को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Text Size:

वाशिंगटन : ईरान समर्थित एक समूह पर हवाई हमले करने से पैदा हुए आक्रोश के एक दिन बाद अमेरिका ने इराक पर वाशिंगटन के हितों की ‘रक्षा’ करने में विफल रहने का आरोप लगाया.

रविवार रात को इराक में हुए हमले में कम से कम 25 लड़ाके मारे गए. यह हमला अमेरिका के एक असैन्य ठेकेदार पर गत सप्ताह हुए घातक हमले के जवाब में किया गया.

अमेरिका के विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को वाशिंगटन में पत्रकारों से कहा, ‘हमने इराक सरकार को कई बार आगाह किया और हमने आमंत्रित अतिथियों के तौर पर हमारी रक्षा करने की जिम्मेदारी निभाने के लिए उनके साथ सूचना साझा की.’

उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना और राजनयिक इराक में वहां की सरकार के आमंत्रण पर रह रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमारी रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी तथा कर्तव्य है. लेकिन उन्होंने ऐसा करने के लिए उचित कदम नहीं उठाए.’

हाल के सप्ताहों में इराक में उन अड्डों पर कई हमले हुए जहां अमेरिकी मौजूद थे. अमेरिका ने ईरान समर्थित गुटों को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

share & View comments