scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र कैबिनेट विस्तारः 36 मंत्रियों ने ली शपथ- अजित पवार उपमुख्यमंत्री, आदित्य ठाकरे कैबिनेट मंत्री बने

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तारः 36 मंत्रियों ने ली शपथ- अजित पवार उपमुख्यमंत्री, आदित्य ठाकरे कैबिनेट मंत्री बने

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में 28 नवंबर को महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के गठन के बाद लंबित कैबिनेट का विस्तार किया गया.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में काफी समय से लंबित कैबिनेट का विस्तार हो गया है. कुल 36 मंत्रियों ने शपथ ली है, एनसीपी नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री, आदित्य ठाकरे और 34 अन्य लोगों को सोमवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, आदित्य ठाकरे और महा विकास अघाड़ी के 24 अन्य नेताओं को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी, जबकि शिवसेना के अब्दुल सत्तार सहित कुल 10 विधायक राज्य मंत्री बने. वरिष्ठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक, विधायक अनिल देशमुख, हसन मुश्रीफ, राजेंद्र शिंगने, राजेश टोपे, जितेंद्र अवध, और बालासाहेब पाटिल एनसीपी कोटे से कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक दिलीप वाल्से-पाटिल, धनंजय मुंडे, विजय वाडेतिवार, सुनील छत्रपाल केदार, अमित देशमुख, असलम शेख, यशोमति ठाकुर और केसी पाडवी महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे.

शिवसेना से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे, विधायक संजय राठौड़, गुलाब रघुनाथ पाटिल, दादाजी भूसे, संदीपनराव भौमरे, अनिल परब और उदय सामंत को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

क्रांतिकारी शेतकरी पक्ष के शंकरराव गदाख, जिन्होंने गठबंधन को अपना समर्थन दिया, उन्हें भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया.

शिवसेना के अब्दुल सत्तार, शंभूराज देसाई, कांग्रेस के सतेज उर्फ ​​बंटी पाटिल और विश्वजीत कदम उन विधायकों में से हैं जो राज्य के मंत्री के रूप में शपथ लिए हैं.

चुनाव के बाद शिवसेना का समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक बच्चू कडू और राजेंद्र पाटिल यादवकर को भी राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया है.

बता दें कि 28 नवंबर को, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के चुनाव बाद हुए गठबंधन के बाद उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद राज्य में कई हफ्तों चली राजनीतिक अस्थिरता दूर हुई थी. छह अन्य मंत्रियों – एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के दो-दो लोगों ने भी पद की शपथ ली.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार (एमवीए) का गठन 28 नवंबर को हुआ था.

राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के अलावा छह मंत्री हैं.

कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और नितिन राउत, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई तथा राकांपा के जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने 28 नवंबर को ठाकरे के साथ शपथ ली थी.

महाराष्ट्र में मंत्री पद की अधिकतम संख्या 43 निर्धारित है.

मंत्रिपरिषद में राज्य के कुल विधायकों में से केवल 15 प्रतिशत विधायकों को शामिल किया जा सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सदस्य हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर चुनाव पूर्व के गठबंधन सहयोगी भाजपा के साथ बात बिगड़ने के बाद शिवसेना ने पिछले महीने कांग्रेस और राकांपा के साथ हाथ मिलाकर राज्य में सरकार बनाई थी.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments