लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट उंची कांस्य प्रतिमा को बनाने में छह माह का समय लगा था. प्रतिमा बनाने वाले राजकुमार पंडित ने बुधवार को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा कांस्य से बनी है, जो 25 फुट ऊंची व पांच टन वजनी है. इसकी लागत करीब 89 लाख रुपये है. प्रतिमा का निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने कराया है.
राजकुमार पंडित कहते हैं कि अब तक उन्होंने लाखों व्यक्तियों की मूर्तियां बनाई हैं. सबसे ज्यादा महापुरुषों की मूर्तियां शामिल हैं. मूलत: बिहार के रहने वाले राजकुमार पंडित का राजस्थान के जयपुर में वर्क स्टेशन है. यहां इऩकी टीम कांस्य, एलुमीनियम और ब्रास समेत कई धातुओं की मूर्तियां बनाती है.
राजकुमार पंडित बताते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची वाली कांस्य प्रतिमा को बनाने में उन्हें छह महीने का समय लगा है. इसमें उनके साथ 65 लोगों की टीम ने मिलकर काम किया.
उन्होंने बताया कि अब तक सबसे ऊंची मूर्ति 47 फुट की बनाई है, यह महाभारत काल के योद्धा अर्जुन की है. यह मूर्ति राजस्थान के महाराजा सवाई मान सिंह के स्टेडियम में लगी है. उन्होंने अभी 20 फुट की भारत माता की प्रतिमा बनाई है.