scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिजेपी नड्डा के स्वागत में पोस्टर-बैनर लगाना पड़ा भाजपा को भारी, अपने ही नगर निगम ने लगाया 13.46 लाख का जुर्माना

जेपी नड्डा के स्वागत में पोस्टर-बैनर लगाना पड़ा भाजपा को भारी, अपने ही नगर निगम ने लगाया 13.46 लाख का जुर्माना

जेपी नड्डा की रैली में लगाए गए पोस्टरों पर जुर्माना भेजने वाला नगर निगम पर भाजपा का ही वर्चस्व है और शहर की मेयर और विधायक मालिनी गौड़ भी भारतीय जनता पार्टी की ही हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का मध्यप्रदेश के इंदौर का पहला दौरा प्रदेश भाजपा को भारी पड़ गया है. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के लिए शहर भर में लगाए गए बैनर और पोस्टर के लिए इंदौर नगर निगम ने भाजपा के शहर अध्यक्ष को 13 लाख 46 हजार जुर्माने का नोटिस भेजा है. मजेदार बात ये है कि जेपी नड्डा की रैली में लगाए गए पोस्टरों पर जुर्माना लगाने वाले नगर-निगम पर भाजपा का ही वर्चस्व है और शहर की मेयर मालिनी गौड़ भी भारतीय जनता पार्टी से ही विधायक हैं. ऐसे में खुद की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के लिए नोटिस देना भाजपा पर ही सवालिया निशान खड़े कर रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की स्वागत रैली को लेकर रविवार को शहरभर में पोस्टर लगाए गए थे. नड्डा हवाई अड्डे से लेकर भाजपा कार्यालय तक रैली की, उनके स्वागत के लिए पूरे शहर को भाजपा के पोस्टरों से पाट दिया गया था. जुर्माना लगाए जाने पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, ‘साफ-सफाई और पोस्टर शहर में न लगाए जाने को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद अपील कर चुके हैं, शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो चुका है. यदि कोई बिना अनुमति के पोस्टर और बैनर लगाता है को कार्रवाई अनिवार्य है.’ निगम ने इसी आदेश के तहत नड्डा की रैली पर शहर भर में लगाए पोस्टर पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भेजा है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसी वर्ष अपने जन्मदिन पर 17 नवंबर को लोगों से बैनर, पोस्टर सड़कों पर न लगाने और उसे खराब न करने की अपील की थी.

बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगातार तीन बार से इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित है. इंदौर नगर निगम अपने शहर की साफ-सफाई को लेकर देशभर में प्रसिद्ध है .

इस पूरे मामले में भाजपा नेता और शहर की मेयर मालिनी गौड़ ने कांग्रेस पार्टी द्वारा भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘कमलनाथ सरकार लगातार भेदभाव कर रही है. निगम के अधिकारी सरकार के दबाव में है और वे सरकार की चालें चल रहे हैं.

पहली बार इंदौर दौरे पर थे नड्डा

कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहलीबार इंदौर पहुंचे थे. ऐसे में उनके स्वागत के लिए भाजपा ने खास तैयारियों के तहत पोस्टर-बैनर लगाए थे. नड्डा के स्वागत में रैली निकाली गई थी. इसमें भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मंत्री और कई विधायक शामिल हुए थे.

13.46 लाख की वसूली का नोटिस

इंदौर नगर निगम ने भाजपा नगर अध्यक्ष गोपी नेमा को पत्र भेजकर 13 लाख 46 हजार रुपए का नोटिस भेजा है. इसमें होर्डिंग लगाने के एवज में 12 लाख 21 हजार 300 रुपए और इन्हें हटाने में निगम के संसाधनों पर हुआ खर्च 1 लाख 25 हजार रुपए का नोटिस भेजा गया है. मध्यप्रदेश शासन के आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 व निगम अधिनियम 1956 की धारा 322 का उल्लेख करते हुए बिना अनुमति शहर में होर्डिंग, पोस्टर व बैनर लगाए जाने पर यह कार्रवाई की है.

share & View comments