scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमराजनीतिझारखंड में रुझान नतीजों में बदलने हुए शुरू, हेमंत सोरेन ने बरहेट और दुमका दोनों सीटें जीती

झारखंड में रुझान नतीजों में बदलने हुए शुरू, हेमंत सोरेन ने बरहेट और दुमका दोनों सीटें जीती

झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम के प्रमुख नेता हेमंत सोरेन ने दोनों सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस गठबंधन आगे चल रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड चुनाव में आ रहे रुझान अब नतीज़ों में बदलने शुरू हो गए हैं. राज्य की कई सीटों के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो, चंदनक्यारी से भाजपा के मंत्री अमर कुमार बाउड़ी, खूंटी से भाजपा के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, बेरमो से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह, कोलेबीरा से कांग्रेस के विक्सल कोंगाड़ी, डुमरी से झामुमो के जगन्नाथ महतो और बरहेट और दुमका से हेमंत सोरेन ने जीत हासिल की है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक मिले रुझानों के आधार पर शाम पांच बजे तक की दलीय स्थिति इस प्रकार है. झारखंड में कुल सीटें: 81 हैं..उपलब्ध रुझान: 81

भाजपा: 29 झामुमो: 28 कांग्रेस: 13 राजद: 1 झाविमो (पी): 3 आजसू: 3 भाकपा-माले (लिबरेशन): 1 राकांपा: 1 निर्दलीय: 2

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव रुझानों पर कहा कि सीएए और एनआरसी विरोध प्रदर्शन के बीच झारखंड के चुनाव हुए, निर्णय नागरिकों के पक्ष में.

जरूरत हुई तो गठबंधन को समर्थन दूंगा : सरयू राय

जमशेदपुर (पूर्व) विधानसभा सीट से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास को लगभग पांच हजार मतों से पीछे छोड़ने के बाद भाजपा के शीर्ष विद्रोही नेता सरयू राय ने सोमवार को यहां दो टूक कहा कि अब राज्य में रघुबर दास मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की ही सरकार बनने की संभावना है जिसकी स्थिरता के लिए आवश्यक होने पर वह स्वयं उसका समर्थन कर सकते हैं.

सरयू राय ने दावा किया कि अब रघुवर दास किसी भी हाल में राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से, अपना टिकट काटे जाने से भारी रुष्ट चल रहे सरयू राय ने कहा, ‘वर्तमान रुझान को देखते हुए राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की ही सरकार बनने की संभावना है और मैं चाहूंगा कि राज्य में किसी भी प्रकार की अस्थिरता न हो ऐसे में महागठबंधन की स्थिरता के लिए आवश्यकता पड़ने पर समर्थन देने में हमें कोई एतराज नहीं होगा.’

भाजपा को आवश्यक होने पर समर्थन देने के सवाल पर राय ने कहा, ‘भाजपा को अव्वल तो मेरे समर्थन की आवश्यकता नहीं होगी और मेरे द्वारा उन्हें समर्थन देने की संभावना बहुत ही कम है.’

उन्होंने अपना टिकट काटे जाने पर कहा, ‘भाजपा नेतृत्व ने मेरे स्वाभिमान को चोट पहुंचायी और उसी से आहत होकर मैंने मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बनाया.’

एक अन्य सवाल के जवाब में सरयू राय ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी और इस बात की उन्होंने मंत्री रहते हुए भी मुख्यमंत्री रघुवर दास को चेतावनी दी थी.

उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी का स्थान मधु कोड़ा की ही जगह पर है अर्थात उसे जेल जाना होगा.

झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर (पूर्व) सीट से टिकट न मिलने पर रघुवर दास मंत्रिमंडल और फिर भाजपा से इस्तीफा दे दिया था राय ने 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर (पूर्व) सीट जीती थी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments