नई दिल्ली: कांग्रेस द्वारा पासपोर्ट पर कमल की तस्वीर छपे होने का मुद्दा लोकसभा में उठाने के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यह फेक पासपोर्ट को पहचानने के लिए सुरक्षात्मक फीचर के तौर पर किया गया है और आगे और भी राष्ट्रीय प्रतीकों को पासपोर्ट के लिए बारी-बारी से इस्तेमाल किया जाएगा.
कांग्रेस सांसद एमके राघवन ने केरल के कोझिकोड में जारी होने वाले नए पासपोर्ट पर कथित तौर पर कमल की तस्वीर छपे होने का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया था.
सदन में शून्यकाल के दौरान राघवन ने यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि एक बार फिर एक सरकारी प्रतिष्ठान का भगवाकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बारे में समाचार पत्र में खबर आई है . उन्होंने कहा, ‘मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इन पुस्तिकाओं को वापस ले और जांच कराए.’ कांग्रेस के कई दूसरे सदस्य भी उनका समर्थन करते नजर आए.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)