scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिसंसदीय दल की बैठक में पीएम बोले- नागरिक संशोधन विधेयक पर विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है

संसदीय दल की बैठक में पीएम बोले- नागरिक संशोधन विधेयक पर विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है

पीएम ने कहा, नागरिकता विधेयक आने वाले समय में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा, इस विधेयक के लागू होते ही धार्मिक उत्पीड़न से भागकर आए लोगों को स्थायी राहत मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: नागरिक संशोधन विधेयक चर्चा के लिए राज्यसभा में बुधवार को पेश किया जाना है. भाजपा इस विधेयक को पास कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है वहीं पूरे देश में इसे लेकर प्रदर्शन चल रहे हैं. राज्यसभा में इस विधेयक को पास कराने के लिए पार्टी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई. संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई इस बैठक में जिसमें नागरिक संशोधन विधेयक 2019 को राज्यसभा में पेश किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, स्मृित ईरानी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद की नेता शामिल हुए.

संसदीय दल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस विधेयक को ऐतिहासिक बताया और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष नागरिकता विधेयक पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस बैठक में कहा,’ नागरिकता विधेयक आने वाले समय में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा, इस विधेयक के लागू होते ही धार्मिक उत्पीड़न से भागकर आए लोगों को स्थायी राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ें: राज्य सभा की अग्नि परीक्षा पास कर पाएगा नागरिकता संशोधन विधेयक, क्या कहता है अंक गणित


बैठक के दौरान मोदी ने भाजपा सांसदों से आगामी बजट पर समाज के सभी वर्गों से नीतियों पर प्रतिक्रिया लेने और उसे वित्त मंत्री के साथ साझा करने को कहा है.

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विश्वास जताया कि सरकार को 100 फीसदी भरोसा है कि नागरिकता विधेयक राज्यसभा में पारित हो जाएगा.

share & View comments