scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशदिल्ली की एक फैक्ट्री में आग लगने से 43 लोगों की मौत

दिल्ली की एक फैक्ट्री में आग लगने से 43 लोगों की मौत

दमकल के अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

उन्होंने बताया कि आवासीय इलाके में चलाई जा रही फैक्ट्री में आग लगने के समय 50 से अधिक लोग थे. पुलिस ने बताया कि हादसे में 43 लोग मारे गए हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली की अनाज मंडी में लगी आग की घटना बहुत भयावह है. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की आशा करता हूं. प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है.’

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘बचाव अभियान चल रहा है. घायल लोगों को अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

राहुल गांधी ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया, ‘दिल्ली के अनाज मंडी में, भीषण आग लगने से कई लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

वहीं इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘संबंधित अधिकारियों को तत्काल आधार पर हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.’

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने कहा,  ‘यह एक दुखद घटना है. जांच की जाएगी और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

दमकल के अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )

share & View comments